सम्भल

Sambhal: संभल में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, 12 तस्कर गिरफ्तार, 77 ग्राम स्मैक बरामद

Sambhal Crime News: संभल पुलिस ने स्मैक तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 77 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत..

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
Sambhal: संभल में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़..

Smack smuggling racket busted in Sambhal: संभल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 77 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।

अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तारी, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

सदर कोतवाली संभल पुलिस ने अमरोहा और थाना हयातनगर क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। इस पूरे ऑपरेशन की कमान इंस्पेक्टर अमरेश कुमार ने संभाली। पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों का मेडिकल परीक्षण जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते

शमशाद (झज्जरान), फैजान और आशिकीन (मोहल्ला नवादा), नदीम और वसीब (मोहल्ला बरखेरियान), मुजीबुर्रहमान (सरायतरीन), शाहिद (बिजलीघर के पास), आस मोहम्मद (अकबरी मस्जिद के पास), राजा (हयातनगर), अली (कोतवाली संभल), जिशान और सलीम (अमरोहा)

पुलिस की पूछताछ जारी

पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि स्मैक तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। मामले की जांच गहनता से की जा रही है, और अन्य संभावित तस्करों की तलाश जारी है।

Also Read
View All

अगली खबर