Sambhal Crime News: संभल पुलिस ने स्मैक तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 77 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत..
Smack smuggling racket busted in Sambhal: संभल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 77 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।
सदर कोतवाली संभल पुलिस ने अमरोहा और थाना हयातनगर क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। इस पूरे ऑपरेशन की कमान इंस्पेक्टर अमरेश कुमार ने संभाली। पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों का मेडिकल परीक्षण जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
शमशाद (झज्जरान), फैजान और आशिकीन (मोहल्ला नवादा), नदीम और वसीब (मोहल्ला बरखेरियान), मुजीबुर्रहमान (सरायतरीन), शाहिद (बिजलीघर के पास), आस मोहम्मद (अकबरी मस्जिद के पास), राजा (हयातनगर), अली (कोतवाली संभल), जिशान और सलीम (अमरोहा)
पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि स्मैक तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। मामले की जांच गहनता से की जा रही है, और अन्य संभावित तस्करों की तलाश जारी है।