
संभल में क्राइम कंट्रोल के लिए SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने तीन इंस्पेक्टर और आठ सब इंस्पेक्टर को नई तैनाती दी है। वहीं चार इंस्पेक्टर और 34 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुन्नौर कोतवाली में एसएसआई अखिलेश कुमार प्रधान को थानाध्यक्ष गुन्नौर बनाया है।इंस्पेक्टर श्रवण कुमार गौतम को थाना संभल से निरीक्षक अपराध असमोली, थाना बनियाठेर से अजीत सिंह को निरीक्षक अपराध थाना बनियाठेर, अखिलेश गंगवार को प्रभारी डीसीआरबी/अपराध कार्यप्रणाली से प्रभारी डीसीआरबी/अपराध,रामवीर सिंह को प्रभारी सर्विलांस/एंटी नारकोटिक्स सैल से सर्विलांस प्रभारी बनाया है। वहीं पुलिस लाइन से अमरपाल सिंह को निरीक्षक अपराध नखासा, विनीत कुमार को निरीक्षक अपराध चन्दौसी, सुरेंद्र कुमार को मॉनीटरिंग सैल प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक सत्यम बालियान को हजरतनगर गढ़ी से एकता चौकी, पवित्र मरमार को जुनावई से नई सराय चौकी, विवेक कुमार दहिया को नखासा से चिमियावली चौकी, रेनू राठी को गुन्नौर से कस्बा हयातनगर, राजकुमार को संभल से चंदायन, सुभाषचंद को हयातनगर से रसूलपुर धतरा, हजरतनगर गढ़ी से जितिन कुमार को बबैना और शिवाजी पुंडीर को सीता आश्रम, पंकज कुमार बालियान को मानवाधिकार सैल से लक्ष्मणगंज,अनुज चौहान को हजरतनगर गढ़ी से खुर्जा गेट, कैलादेवी से अमरपाल सिंह को बरई, राहुल कुमार देशवाल को नखासा से कैथल चौकी भेजा गया है। अजीत कुमार सिंह को असमोली से आवास विकास चौकी और आदिल अहमद खां को अकरौली, सोनू चौधरी को चन्दौसी से अशोक नगर, प्रशांत मलिक को चन्दौसी से नवीन पुलिस लाइन चौकी, इमरान को गुन्नौर से दवथरा हरलाल, सौरभ कुमार को कुढ़ फतेहगढ़ से जगन्नाथपुर, करवेंद्र सिंह वाचक अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरीको रतनपुर चौकी, राजाराम पाल सिंह को बहजोई से छाबड़ा, राजेंद्र सिंह को धनारी से रहौली,उपदेश कुमार को धनारी से परियावली, राज सिंह को धनारी से मनोटा, रजपुरा से प्रमोद कुमार टांडा कोठी, जर्मन सिंह को ततारपुर , मनोज कुमार को बाबूखेड़ा, गुन्नौर से ब्रजपाल सिंह को अशरफपुर, सुभाष सिंह को महिला थाना से रिठाली, संजय कुमार को मंसूरपुर माफी से हिसामपुर, शिवांश को नखासा से जमालपुर चौराहा, जयभगवान सिंह को जुनावई से आबादवाली,सतेंद्र कुमार को हिसामपुर चौकी से ठाठी चौकी भेजा गया है। वहीं पुलिस लाइन से मुकेश कुमार को पंजू सराय, आकाश यादव को पंवासा, मनोज कुमार को गवां, विनोद कुमार को डीएसएम, दीपक कुमार राठी को रीढ़, मनोज कुमार को मुबारिकपुर, अमरदीप और शारिक राणा को चन्दौसी कोतवाली में तैनात किया गया है।
Updated on:
15 Feb 2025 05:24 pm
Published on:
15 Feb 2025 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
