Highlights बबराला के प्राइमरी स्कूल का मामला प्रधानाध्यापक ने वीडियो को नकारा अधिकारीयों ने लिया वीडियो का संज्ञान
संभल: मुजफ्फरनगर में मिड डे मील में मरे चूहे का मामला अभी सही से शांत नहीं हुआ था कि शिक्षा विभाग में घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता का नया मामला सामने आया है। जिन नौनिहालों को उनके माता-पिता सुनहरे भविष्य के लिए किताबों और कलम के साथ स्कूल भेजते हैं, वहां उन्हें झाड़ू थमा दी जाती है। जी हां जनपद के बबराला प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने कक्षा में साफ़-सफाई करवाई जा रही है। यही नहीं खुद बच्चे भी बता रहे हैं कि अक्सर सफाई कर्मी नहीं आते जिस कारण उन्हें अपना क्लास साफ करना पड़ता है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।
बच्चे लगा रहे झा
बेसिक शिक्षा के स्कूल में बच्चों के झाड़ू लगाने का मामला गुन्नौर ब्लाक के कस्बा बबराला के प्राथमिक विद्यालय प्रथम का है। जहां पढ़ने को आए मासूम बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं। यहां एक दो तीन नहीं चार मासूम छात्र-छात्रा स्कूल के कक्षों में झाड़ू लगा रहे हैं। बच्चों के मुताबिक स्कूल में सफाई कर्मी तैनात होने के बाद भी नहीं आता, जिस कारण उन्हें पढ़ने से पहले झाड़ू लगानी पड़ती है।
सफाई को नकारा
जब इस वीडियो को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक भुवनेश शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बच्चों की सफाई की बात को सिरे से नकार दिया। और आखिर तक यही कहते रहे कि बच्चों से साफ़-सफाई नहीं करवाते।
नहीं होती कार्रवाई
वीडियो को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। यहां बता दें कि इससे पहले भी अलग-अलग जगह इस तरह के वीडियो वायरल होते रहे हैं, लेकिन कठोर कार्रवाई न होने से अभी भी नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ जारी है।