3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success story यूपी की बेटी मनीषा सिंह बनीं फेसबुक की महाप्रबंधक, जानें कैसे हासिल की ये बड़ी सफलता

यूपी के संभल जिले की बेटी मनीषा सिंह का चयन इंटरनेट मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने कर लिया है। अब वह फेसबुक के संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया मुख्यालय में ज्वाइन करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीषा ने कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से की और लास्ट ईयर में गोल्ड मेडल के साथ टॉप भी किया था।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

lokesh verma

Aug 24, 2022

success-story-of-sambhals-daughter-manisha-singh-became-the-general-manager-of-facebook.jpg

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की बेटी मनीषा सिंह ने अपने जोश, जज्बे और जुनून के साथ कामयाबी की वह बुलंदी हासिल की है, जो लोग सपने में ही सोचते हैं। उनकी इस सफलता से न केवल संभल और यूपी के लोग खुश हैं, भारतवासियों को भी गर्व हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीषा का चयन इंटरनेट मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने कर लिया है। अब वह फेसबुक के संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया मुख्यालय में ज्वाइन करेंगी। वहीं, उनके भाई हरीश यादव भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के तहत लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय में कार्य करते हैं। हरीश ने बताया कि मनीषा पहले से ही अमेरिका में कार्य कर रही हैं। अब उनके चयन से उनकी छाती गर्व से चौड़ी हो गई है।

दरअसल, मनीषा सिंह संभल जिले के गुन्नौर तहसील स्थित गांव न्यौरा की रहने वाली हैं। फेसबुक में महाप्रबंधक के पद पर चयन से गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग उनके घर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि मनीषा सिंह बचपन से ही प्रतिभाशाली रही हैं। उन्होंने हर क्लास में फर्स्ट पोजीशन हासिल की है। मनीषा ने कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से की और लास्ट ईयर में गोल्ड मेडल के साथ टॉप भी किया था।

यह भी पढ़ें- वाहनों में अब चलते-चलते नहीं लगेगी आग, बस इस्तेमाल करें ये डिवाइस

गांव की वेबसाइट भी बनाई

मनीषा सिंह अब संभल की लड़कियों के लिए ही नहीं, बल्कि देशभर की लड़कियों के लिए प्रेरणाश्रोत बन गई हैं। भाई हरीश ने बताया कि बहन मनीषा अमेरिका में ही जॉब करती हैं। कुछ साल पहले वह पैतृक गांव न्यौरा भी आई थीं। हरीश ने बताया कि मनीषा को गांव से बेहद लगाव है। इसलिए उसने गांव की एक वेबसाइट भी बनाई है।

यह भी पढ़ें- BHU के विज्ञान संकाय का "एकाग्र आरोहण समारोह": विद्यार्थियों ने साबित की कला-संस्कृति में अपनी दक्षता

बिटिया की सफलता से गदगद हैं माता-पिता

संभल की बात करें तो जिल में महिला साक्षरता दर महज 27 प्रतिशत है। अब उनकी इस उपलब्धि से जिले में महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। उनके फेसबुक में चयन से क्षेत्र में बेहद खुशी का माहौल है। पिता अजय पाल सिंह और मां पुष्पा भी बिटिया को सफलता की नई ऊंचाइयों पर जाते देख गदगद हैं। वहीं, मनीषा के ननिहाल ईसमपुर डांडा में भी मिठाई बांटकर लोग खुशियांं मना रहे हैं।