26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव के साथ ये नेता भी पहुंचेंगे रामपुर, योगी सरकार के खिलाफ होगा हल्ला बोल

Highlights - सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 सितंबर को पहुंचेंगे रामपुर - संभल जिले के सपाइयों ने भी की रामपुर कूच की घोषणा- जिला प्रशासन ने कहा- जिले में लगी है धारा 144

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

lokesh verma

Sep 08, 2019

akhilesh-yadav.jpg

संभल. सांसद आजम खान के खिलाफ प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 सितंबर को रामपुर पहुंचने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर प्रदेशभर से सपाई भी रामपुर में जुटेंगे। हालांकि प्रशासन ने साफ कह दिया है कि जिले में धारा 144 लगी है। किसी को प्रदर्शन करने नहीं दिया जाएगा। वहीं संभल जिले से सपाइयों ने रामपुर कूच करने की घोषणा कर दी है।

बताया जा रहा है कि योगी सरकार के खिलाफ सोमवार को सपार्इ रामपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए संभल से सपा कार्यकर्ता सुबह रामपुर पहुंचेंगे। संभल के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने आंदोलन की तैयारी के लिए पार्टी आॅफिस में एक बैठक की। इस बैठक में पूरन सिंह, सतीश प्रेमी, हरबीर यादव समेत कई नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- RSS चीफ के बाद सोनिया गांधी से मिले मौलाना मदनी, लिया गया बड़ा फैसला

इस दौरान पूरन सिंह मौर्य ने कहा कि मौर्य व कुशवाहा समाज की सरकार में भागीदारी नहीं है। इसलिए सभी को एकजुट होना होगा। वहीं सपा नेता हरवीर यादव ने कहा कि हमेशा समय एक सा नहीं होता। प्रदेश में अगली सरकार सपा की ही बनेगी। वहीं फिरोज खान कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से आजम खान के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सपा कार्यकर्ता रामपुर में इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

यह भी पढ़ें- शिक्षक के तबादले पर फूट-फूटकर रोये बच्चे, लिपटकर बोले- सर प्लीज.. मत जाओ..


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग