
संभल. सांसद आजम खान के खिलाफ प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 सितंबर को रामपुर पहुंचने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर प्रदेशभर से सपाई भी रामपुर में जुटेंगे। हालांकि प्रशासन ने साफ कह दिया है कि जिले में धारा 144 लगी है। किसी को प्रदर्शन करने नहीं दिया जाएगा। वहीं संभल जिले से सपाइयों ने रामपुर कूच करने की घोषणा कर दी है।
बताया जा रहा है कि योगी सरकार के खिलाफ सोमवार को सपार्इ रामपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए संभल से सपा कार्यकर्ता सुबह रामपुर पहुंचेंगे। संभल के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने आंदोलन की तैयारी के लिए पार्टी आॅफिस में एक बैठक की। इस बैठक में पूरन सिंह, सतीश प्रेमी, हरबीर यादव समेत कई नेता शामिल हुए।
इस दौरान पूरन सिंह मौर्य ने कहा कि मौर्य व कुशवाहा समाज की सरकार में भागीदारी नहीं है। इसलिए सभी को एकजुट होना होगा। वहीं सपा नेता हरवीर यादव ने कहा कि हमेशा समय एक सा नहीं होता। प्रदेश में अगली सरकार सपा की ही बनेगी। वहीं फिरोज खान कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से आजम खान के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सपा कार्यकर्ता रामपुर में इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
Published on:
08 Sept 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
