SDM transferred in Sambhal: संभल जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। तीन उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) का तबादला कर दिया गया है। चंदौसी एसडीएम विनय कुमार मिश्रा को चंदौली, गुन्नौर एसडीएम दीपक कुमार चौधरी को आगरा और डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू को मऊ स्थानांतरित किया गया है।
इनके स्थान पर जालौन से सौरभ कुमार पांडे, कानपुर नगर से रामानुज और बलरामपुर से अवधेश कुमार को संभल जिले में नियुक्त किया गया है।
विनय कुमार मिश्रा दो बार संभल के एसडीएम रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट और बहजोई के डिप्टी कलेक्टर के रूप में भी सेवाएं दी हैं। हाल ही में वे चंदौसी के एसडीएम पद पर कार्यरत थे। अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ उन्होंने सख्त कदम उठाए। प्रयागराज महाकुंभ में भी उनकी ड्यूटी लगाई गई थी।
दीपक कुमार चौधरी ने गुन्नौर में दो बार एसडीएम के तौर पर कार्य किया। वे डिप्टी कलेक्टर बहजोई और तहसीलदार संभल भी रह चुके हैं। प्रशासनिक अनुभव के लिहाज से वे एक दक्ष अधिकारी माने जाते हैं।
रमेश बाबू ने भी संभल और गुन्नौर तहसीलों में एसडीएम पद की जिम्मेदारी निभाई। वर्तमान में वे बहजोई के डिप्टी कलेक्टर थे। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद और श्रीहरिहर मंदिर सर्वे के दौरान हुई हिंसा में वे घायल हो गए थे। इस घटना में उन्होंने 800 से 900 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पत्थरबाजी में उनके बाएं हाथ और पैर में चोट आई थी।
संभल में अब जिन अधिकारियों को तैनात किया गया है, उनसे जिले के प्रशासनिक कामकाज में नई ऊर्जा और सख्ती आने की उम्मीद की जा रही है। स्थानीय प्रशासनिक हलकों में इस बदलाव को अहम माना जा रहा है।
Published on:
23 Jun 2025 03:32 pm