Woman dies due to lightning strike in Moradabad: मुरादाबाद जिले के छजलैट क्षेत्र के गांव गोला पांडे उर्फ संदलीपुर में सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक और दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। हादसे में एक गोवंशीय पशु की भी मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
गांव मानपुर मुजफ्फरपुर निवासी सलमा (43) अपने बेटे आरिफ और पड़ोस की महिलाएं साबरी पत्नी जालम व शबाना पत्नी गफ्फार के साथ रविवार सुबह संदलीपुर के जंगल में चारा लेने गई थीं। करीब 10:30 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। सभी लोग बैलगाड़ी में चारा लादकर घर लौटने की तैयारी में थे, तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी।
बिजली गिरने से बैल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलमा, आरिफ, साबरी और शबाना बुरी तरह झुलस गए। चारों को गंभीर हालत में पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही सलमा ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही छजलैट पुलिस, राजस्व निरीक्षक महेंद्र सिंह पाल और लेखपाल सचिन यादव मौके पर पहुंचे। हालांकि मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। प्रशासन की ओर से मृत पशु का पोस्टमार्टम कराया गया है। एसडीएम संत दास पंवार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद सहायता के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इससे पहले भी एक सप्ताह पहले गांव संदलीपुर में कांवड़ पथ के किनारे बने मंदिर के पास एक पीपल के पेड़ पर बिजली गिरी थी, जिससे उसकी मोटी शाखा टूट गई थी। इस दौरान पास के घरों में बिजली उपकरण भी जल गए थे। सप्ताह भर में दूसरी बार बिजली गिरने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
"गांव संदलीपुर में बिजली गिरने से एक महिला और एक पशु की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हैं। मृत महिला के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। घायलों के इलाज और पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई की जाएगी।"
Published on:
23 Jun 2025 03:22 pm