8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal News: संभल में खेत में जुताई करते समय पलटा ट्रैक्टर, किसान की दर्दनाक मौत

Sambhal News: यूपी के संभल में 32 वर्षीय किसान राजकुमार की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर मिट्टी पर चढ़ गया और पलट गया। किसान की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Nov 19, 2024

Tractor overturns while plowing field in Sambhal farmer dies

Sambhal News: संभल में खेत में जुताई करते समय पलटा ट्रैक्टर..

Sambhal News In Hindi: संभल जिले के थाना जुनावई के गांव लहरा नगला श्याम निवासी राजकुमार (32) खेती कर परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार की दोपहर राजकुमार खेत पर समतल करने के लिए ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि अचानक से ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चला रहा राजकुमार ट्रैक्टर के नीचे दब गया। परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी आ गए और राजकुमार को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। किसान की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:4 हजार सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में होगा उपचुनाव, बेखौफ होकर करें मतदान

मृतक राजकुमार अपने पीछे रोता बिलखता परिवार छोड़ गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी छोटी तथा 14 वर्षीय बेटा विरेश, 13 वर्षीय बेटी अन्नु, और 10 वर्षीय बेटा गुड्डू को रोता बिलखता छोड़ गया है। वहीं राजकुमार की दर्दनाक मौत होने से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।