
संभल: जनपद के असमोली थाना क्षेत्र में आज उस समय सनसनी फ़ैल गयी, जब यहां खेत की मेड़ के विवाद को लेकर दबंगों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में मृतक भाइयों का भतीजा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलते ही एसपी यमुना प्रसाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। शवों को पोस्टमार्टम को भेज घायल को मुरादाबाद में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। जबकि आधा दर्जन आरोपी फरार हैं।
लॉकडाउन के बीच राशन डीलर की मनमानी से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण
खेत को लेकर हुआ विवाद
थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी इलियास और महमूद दोनों भाई खेत पर काम कर रहे थे। उनके पड़ोस में रहने वाले टीटू, अनादिल, सलीम समेत आधा दर्जन अज्ञात लोग और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें इलियास और महमूद दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। दिन दहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना मिलते ही असमोली थाना प्रभारी और एसपी यमुना प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए।
लॉकडाउन में छोले-भटूरे लेने निकला ये टीवी कलाकार, पुलिस ने काटा चालान और माफी भी मंगवाई
सहम गए लोग
एसपी के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उधर सभी आरोपी गाँव से फरार हो गए। घटना के बाद से पूरा गांव सहम गया है।
Published on:
16 Apr 2020 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
