
Sambhal News: संभल पहुंची विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी बल तैनात रहा। क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने सियासी सवाल पर बोलते हुए कहा कि कौन सा ऐसा साल होता है कि जिस राज्य में चुनाव न होता हो। देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होते ही रहते हैं। लेकिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ये तो अभी हो रही है और इसीलिए इसका संबंध राम मंदिर से है।
हिन्दू युवा धर्म-संस्कृति को जाने
सोहन सोलंकी ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे, की सनातन धर्म को खत्म करेंगे लेकिन ऐसे लोगों से कुछ होने वाला नहीं है। हिन्दू युवा अपने धर्म अपनी संस्कृति को जाने। नशे से दूर रहकर बलशाली शरीर बनाकर अपने देश के लिए जीवन जिए। जो आक्रमण इस देश मे हिन्दू समाज पर हो रहा है वो हिन्दू समाज को जातियों में महापुरुषों को आपस मे लड़ाने का है।
सभी हिन्दू युवा एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जिए
संगठन मंत्री ने कहा कि हिंदू समाज के युवाओं को इन सब षड्यंत्र से सजग सावधान करते हुए यही कहेंगे कि हम सब हिन्दू हैं। भारत मां की संतान हैं। सारे हिन्दू युवा एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जिए, अपने लक्ष्य को तय करें और लक्ष्य लिए जो परिश्रम व बलिदान देना पड़े वो करें।
शौर्य जागरण यात्रा देश के 44 प्रांतों में निकाली
संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने कहा कि पूरे देश के 44 प्रांतों में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई है। रामजी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। 496 साल के लंबे संघर्ष के बाद हिन्दू समाज की सभी राम भक्तों की विजय हुई है। हिन्दू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति राम भक्तों के बलिदान के प्रति गौरव का भाव जागृत हो। हमारे महापुरुषों के इतिहास को युवा समझें।
Published on:
04 Oct 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
