16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल पहुंची विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा, संगठन मंत्री बोले- परिश्रम-बलिदान कर भारत को बनाएं सर्वश्रेष्ठ देश

Sambhal: संभल क्षेत्र के चंदौसी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा पहुंची, यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम रखा और यात्रा के संभल भ्रमण पर पुष्प वर्षा की गई।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Oct 04, 2023

vishwa-hindu-parishad-shaurya-jagran-yatra-reached-sambhal.jpg

Sambhal News: संभल पहुंची विश्व हिंदू परिषद की शौर्य जागरण यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं पीएसी बल तैनात रहा। क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने सियासी सवाल पर बोलते हुए कहा कि कौन सा ऐसा साल होता है कि जिस राज्य में चुनाव न होता हो। देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होते ही रहते हैं। लेकिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ये तो अभी हो रही है और इसीलिए इसका संबंध राम मंदिर से है।

हिन्दू युवा धर्म-संस्कृति को जाने
सोहन सोलंकी ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे, की सनातन धर्म को खत्म करेंगे लेकिन ऐसे लोगों से कुछ होने वाला नहीं है। हिन्दू युवा अपने धर्म अपनी संस्कृति को जाने। नशे से दूर रहकर बलशाली शरीर बनाकर अपने देश के लिए जीवन जिए। जो आक्रमण इस देश मे हिन्दू समाज पर हो रहा है वो हिन्दू समाज को जातियों में महापुरुषों को आपस मे लड़ाने का है।

यह भी पढ़ें:रामपुर में एनकाउंटर के बाद 4 गो तस्कर गिरफ्तार, टांडा-स्वार पुलिस ने अलग-अलग एनकाउंटर में की गिरफ्तारी

सभी हिन्दू युवा एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जिए
संगठन मंत्री ने कहा कि हिंदू समाज के युवाओं को इन सब षड्यंत्र से सजग सावधान करते हुए यही कहेंगे कि हम सब हिन्दू हैं। भारत मां की संतान हैं। सारे हिन्दू युवा एक उद्देश्यपूर्ण जीवन जिए, अपने लक्ष्य को तय करें और लक्ष्य लिए जो परिश्रम व बलिदान देना पड़े वो करें।

शौर्य जागरण यात्रा देश के 44 प्रांतों में निकाली
संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने कहा कि पूरे देश के 44 प्रांतों में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई है। रामजी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। 496 साल के लंबे संघर्ष के बाद हिन्दू समाज की सभी राम भक्तों की विजय हुई है। हिन्दू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति राम भक्तों के बलिदान के प्रति गौरव का भाव जागृत हो। हमारे महापुरुषों के इतिहास को युवा समझें।