22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतकबीर नगर में 4 बच्चों की नदी में डूबकर मृत्यु

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में एक साथ 4 बच्चों के नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। जिसके बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे।  

less than 1 minute read
Google source verification
Symbolic image of Santkabirnagar drowned boys

Symbolic image of Santkabirnagar drowned boys

यूपी के संतकबीरनगर जिले में शुक्रवार को नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली खलीलाबाद के मगहर के निकट स्थित मोहम्मदपुर कठार निवासी बीरेंद्र कुमार के घर कोई पूजा का कार्यक्रम था। इससे शामिल होने के लिए बीरेंद्र के साढ़ू गोरखपुर जिले के बांसगांव निवासी दिनेश कुमार अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ दो दिन पूर्व मगहर आए हुए थे। शुक्रवार को करीब बीरेंद्र की पत्नी संजू अपने बेटे व बहन की बेटी और एक अन्य के साथ पूजा का सामान विसर्जन करने के लिए गांव के निकट आमी नदी के तट गई हुई थी।

यह भी पढे: CISF भर्ती: इंस्पेक्टर, ASI के पद पर लड़कियों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण, भर्ती की तारीख घोषित

संजू देवी पानी में उतरकर पूजा का सामान विसर्जन कर रही थी, तभी चारों बच्चे भी पानी में उतर गए और बहाव तेज होने के कारण बच्चे नदी में डूबने लगे। संजू देवी ने पहले बच्चों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं बचा पाईं। फिर घर पहुंचकर इसकी जानकारी स्वजन को दी। मौके पर स्वजन पहुंचते इससे पूर्व चारो बच्चे पानी में डूब चुके थे।

यह भी पढे: मोबाइल की टॉर्च जलाकर डॉक्टर ने कराई डिलिवरी, यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलता वीडियो वायरल

घटना की सूचना पर सीओ अंशुमान मिश्र, कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद, मगहर चौकी प्रभारी विजय कुमार दूबे हुंचे और मछुआरों के सहारे शव को ढूंढवाने में जुट गए। आधे घंट बाद चारों बच्चों के शव का पता लगा और नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया।