29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्दी निपटा लें जरूरी काम, लागातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक  

आठ से 12 अक्टूबर तक लागातार छुट्टीयां पड़ने से बैंक बंद रहेंगे...ऐसे में ग्राहकों को एटीएम से...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Oct 06, 2016

close bank

close bank

संतकबीरनगर. अक्टूबर माह में पर्व पड़ने से बैंकों की लंबी छुट्टियां हो रहीं हैं। शनिवार से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। माह में कुल 11 दिनों का अवकाश हो रहा है। ऐसे में ग्राहकों को परेशान होना पड़ेगा। पर्व पर एटीएम से निकासी को देखते हुए पैसा भरना चुनौती ही होगी। राष्ट्रीय पर्व के बाद 30 अक्टूबर को रविवार को दीपावली होने से बैंक कर्मियों को दूसरी छुट्टी का नुकसान होगा।

बैंकों में आठ अक्टूबर को दूसरा शनिवार पड़ने से बंदी रहेगी। 9 को रविवार, 10 को रामनवमी, 11 विजयादशमी व 12 को मुहर्रम की छुट्टियां होने से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे।

लंबे समय तक बैंक बंद होने से ग्राहकों को मुश्किलें बढ़ेंगी। तेरह बैंक खुलेंगे तो 16 को रविवार, 22 को चौथा शनिवार व 23 को रविवार होने से बंदी रहेगी।

ज्योतिर्मय पर्व दीपावली रविवार होने से बैँक कर्मियों को दो अक्टूबर के बाद दूसरी छुट्टी भी चली जाएगी। इसके बाद 31 को गोवर्धन पूजा पर ग्यारहवें दिन बैंक बंद रहेगा।

जब धन निकासी का समय होगा तो बैंक बंद रहने से समस्या बढ़ेगी। पर्व पर भारी संख्या में लोग वाहन, सोने, चांदी आभूषणों आदि की बुकिंग करते हैं। कंपनियों को बैंक ड्राफ्ट आदि भेजने में समस्या होगी। वाहनों व लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी होगी।

ये भी पढ़ें

image