गेहूं कटाई के इस मौसम में आग लगने की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसा ही मामला संतकबीर नगर जिले के हैंसर ब्लाक का है, यहां गेहूं की फसल में लगी आग देख उधर से गुजर रहे विधायक गणेश चौहान भी गाड़ी रोक कर आग बुझाने खेतों की ओर दौड़ पड़े।
संत कबीरनगर में शुक्रवार की शाम धनघटा विधानसभा क्षेत्र के हैंसर ब्लॉक के तामा गांव में गेहूं की फसल में आग लग गई। एक कार्यक्रम से लौट रहे भाजपा विधायक गणेश चौहान ने खेत में आग की लपटें देखीं। उन्होंने तुरंत अपनी कार रुकवाई और पेड़ से टहनी तोड़कर आग बुझाने के लिए खेत में दौड़ पड़े।विधायक को देख कर गांव के लोग भी आग बुझाने में लग गए। आग की लपटें बेहद तेज थीं। विधायक बिना किसी परवाह के आग बुझाते रहे।किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 9 किसानों की करीब 15 एकड़ फसल जलकर राख हुई है। मुआवजे के लिए प्रशासन को सूचना दी गई है।
आग में गांव के दुर्गर्विजय, गोपाल, राघवेंद्र राय, रामदरश राय, भोला गुप्ता, राजेश हरिजन, प्रकाश राय, झिनकू हरिजन और रविंद्र राय की लगभग 15 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए विधायक गणेश चंद चौहान ने तत्काल राजस्व अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित किसानों को मदद का भरोसा दिलाया है।