18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा की पदयात्रा मेंं संतकबीरनगर में यूपी सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल करेंगे नेतृत्व

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में हो रहे विरोध पर भाजपा (BJP)जा रही अब जनता के बीच

less than 1 minute read
Google source verification
bjp3.jpg

CAA-NRC मुद्दे पर बीजेपी में आंतरिक विरोध शुरू

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में उठे विरोध पर अब भारतीय जनता पार्टी लोगों को इस कानून की उपयोगिता बताते हुए समझाने निकली है। मंडल इकाई तक बैठक व चैपाल करने के बाद भाजपा जनता के बीच जाकर इसकी उपयोगिता बता रही। पार्टी के बड़े नेता अब जिलों में पदयात्रा भी की जा रही। क्षेत्रीय स्तर पर एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी।

Read this also: पांच दिन गोरखपुर रहेंगे आरएसएस सर-संघचालक मोहन भागवत

नागरिकता संशोधन कानून की उपयोगिता बताने के लिए जिला मुख्यालयों पर नौ जनवरी से 13 जनवरी के बीच रैली/पदयात्रा तिरंगे झंडे के साथ निकाली जा रही। 9 जनवरी को कुशीनगर जनपद के पडरौना से इस पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। 10 जनवरी को बस्ती जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में पदयात्रा निकली। 11 जनवरी को महराजगंज जनपद में प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, 11 जनवरी को देवरिया जनपद में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, 11 जनवरी को संत कबीर नगर जनपद में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, 13 जनवरी को आजमगढ़ लालगंज में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा, 13 जनवरी को सिद्धार्थनगर जनपद में प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह तथा 13 जनवरी को बलिया जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे ।
डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र की एक बड़ी रैली/सभा 19 जनवरी को गोरखपुर में होगी।

Read this also: #JNU के छात्रों-शिक्षकों के समर्थन में उतरा गोरखपुर, दिल्ली पुलिस-एबीवीपी के विरोध में नारेबाजी