
फोटो सोर्स: संतकबीर नगर पुलिस X....पुलिस और वहां चोरों में एनकाउंटर
संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में सुबह ही गोलियों की आवाज सुन क्षेत्र में हड़कंप मच गया, थोड़ी ही देर में पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। ग्रामीण भी अनहोनी की घटना से सहमे थे।
थोड़ी ही देर में पता चला कि पुलिस और अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल बदमाशों की पहचान आजमगढ़ के शहनवाज और जौनपुर के जैनुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों को मेंहदावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन गिरफ्तार बदमाशों में सुलतानपुर के चंदू और सूरज तथा जौनपुर का अनमोल शामिल हैं। बेलहर थाना क्षेत्र में यह पिछले पांच महीने में दूसरी मुठभेड़ है।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर स्थल से 315 बोर के दो तमंचे और दो खोखा कारतूस बरामद किए। साथ ही चोरी की बोलेरो और पिकअप वाहन भी बरामद हुए। ASP सुशील कुमार सिंह ने मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश अन्य जिलों से वाहन चोरी कर लाते थे। पुलिस जांच पड़ताल कर रहीं है।
Updated on:
02 Jul 2025 01:36 pm
Published on:
02 Jul 2025 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
