
शरद त्रिपाठी (फाइल फोटो)
संत कबीर नगर . मंत्री की मौजूदगी में भरी बैठक में अपनी ही पार्टी के विधायक को जूतों से पीटने वाले संत कबीर नगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को रविवार को एक कार्यक्रम में जाने से रोकने की कोशिश की गयी और काला झंडा भी दिखाया गया। इस बात को लेकर पूर्व सांसद समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच मारपीट भी हुई। माना जा रहा है कि पूर्व सांसद को रोकने और उनका विरोध करने वाले उन्हीं भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के समर्थक थे जिन्हें शरद त्रिपाठी ने बैठक में जूते मारे थे। क्योंकि इस घटना के बाद बघेल समर्थकों ने ऐलान भी किया था कि जिले के किसी भी कार्यक्रम में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को शामिल नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें
ताजा घटना रविवार को उस समय की है जब शरद त्रिपाठी सेमेरियावा ब्लॉक के रजापुर सरैया गांव में तेजी फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी जब कांटे पुलिस चौकी अन्तर्गत तड़वा के नजदीक पहुंची तो कुछ लोगों ने गाड़ी रुकवा दी और विरोध कर वापस जाने को कहन लगे। वहां जमकर नारेबाजी हुई और पूर्व सांसद को काले झंडे भी दिखाए गए। वो लोग इस बात पर अड़े थे कि पूर्व सांद कार्यक्रम में नहीं जा सकते।
इसे भी पढ़ें
इस दौरान शरद त्रिपाठी के नजदीकी प्रधान के समर्थक उन्हें विरोध के बावजूद कार्यक्रम में ले जाने लगे तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोगों को चोटें आयं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माके पर पहुंच गयी और चार लोगों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक इस मामले में किसी ओर से तहरीर नहीं पड़ी है।
Corrospondence
Published on:
29 Jul 2019 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
