
शुक्रवार को संतकबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के चकदही के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में दो की मृत्यु हो गई। जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया।दुर्घटना में मृतकों की पहचान खलीलाबाद के बरदहिया बाजार निवासी संदीप कुमार, देवरिया गंगा निवासी सूरज गौड़ के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान गंगा देवरिया निवासी 22 वर्षीय सौरभ सिंह रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार की सुबह कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरदहिया बाजार निवासी संदीप कुमार अपनी बाइक से देवरिया गंगा गांव निवासी अपने मित्र सूरज गौड़ तथा इसी गांव के सौरभ सिंह के साथ उनके उनके गांव देवरिया गंगा जा रहा था। अभी वह खलीलाबाद धनघटा मार्ग पर स्थित चकदही गांव के समीप पहुंचा ही था तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने संदीप की मोटरसाइकिल पर जोरदार ठोकर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां रास्ते में ही संदीप और सूरज की मृत्यु हो गई। मृतकों के घर सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Published on:
28 Mar 2025 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
