
संतकबीरनगर जिले में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सत्तारूढ़ BJP की महिला नेत्री के घर से ही लाखों की चोरी कर लिया। चोरी की घटना खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में BJP नेत्री अर्चना श्रीवास्तव के घर हुई। इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी अंतर्गत मोहद्दीनपुर वार्ड नंबर 8 स्थित घर से चोर लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। BJP नेत्री अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि रात को अचानक नींद खुलने पर कमरे की लाइट जलाई तो अलमारी का लॉकर खुला मिला। जब छत पर जाकर देखा तो सीढ़ी का दरवाजा टूटा हुआ था और चोर नीचे उतर रहे थे। पीड़िता के मुताबिक चोर घर से लगभग साढ़े तीन लाख नकद और सोने की चार अंगूठियां, तीन झुमके, एक सहारा, एक चेन और दो मंगलसूत्र ले उड़े। इसके अलावा चांदी का ब्रेसलेट, पाजेब, चाभियों का केस और एक लेडीज पर्स भी चोरी हुआ है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैमरे को बंद करने की कोशिश करता नजर आया। पीड़िता ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने फिलहाल एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Published on:
04 Jun 2025 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
