24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP नेत्री के घर से लाखों की चोरी, पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल

संतकबीर नगर में चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई। नागरिकों ने पुलिस की रात्रि गश्त की भी पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस रात्रि गश्त करती तो चोरी की घटनाएं नहीं होती।

less than 1 minute read
Google source verification

संतकबीरनगर जिले में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सत्तारूढ़ BJP की महिला नेत्री के घर से ही लाखों की चोरी कर लिया। चोरी की घटना खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में BJP नेत्री अर्चना श्रीवास्तव के घर हुई। इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी अंतर्गत मोहद्दीनपुर वार्ड नंबर 8 स्थित घर से चोर लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: UP News: यू ट्यूब से सीखा अफसरी का अंदाज, फर्जी इंस्पेक्टर बन कर लिया निकाह, बीवी ने लिखाई रिपोर्ट

नींद में सो रहा था परिवार, सीढ़ी का दरवाजा तोड़ घुसे चोर

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। BJP नेत्री अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि रात को अचानक नींद खुलने पर कमरे की लाइट जलाई तो अलमारी का लॉकर खुला मिला। जब छत पर जाकर देखा तो सीढ़ी का दरवाजा टूटा हुआ था और चोर नीचे उतर रहे थे। पीड़िता के मुताबिक चोर घर से लगभग साढ़े तीन लाख नकद और सोने की चार अंगूठियां, तीन झुमके, एक सहारा, एक चेन और दो मंगलसूत्र ले उड़े। इसके अलावा चांदी का ब्रेसलेट, पाजेब, चाभियों का केस और एक लेडीज पर्स भी चोरी हुआ है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैमरे को बंद करने की कोशिश करता नजर आया। पीड़िता ने घटना की सूचना तुरंत कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने फिलहाल एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।