अलाव सेंक रहे बच्चों पर गिरा हाइटेंशन तार, तीन झुलसे
जानकारी के मुताबिक यह हादसा धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेंहदुपार गांव की है, यहां बाहर बच्चे अलाव सेंक रहे थे। इसी दौरान सड़क पर हाईटेंशन तार गिर गया और बच्चों की चपेट में आ गया। इससे अंशिका, आयुष और आरती गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई, ग्रामीण बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल लाए जहां से अंशिका और आयुष को खलीलाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरती का प्राइवेट अस्पताल में हो रहा है। बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा
हाइटेंशन लाइन का तार गिरने से बच्चों के झुलसने पर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है।ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि यह लापरवाही की वजह से हुआ हादसा था। बता दें कि अभी गोरखपुर जिले में बाइक सवार युवक और दो मासूम हाइटेंशन लाइन का तार ऊपर गिरने से जिंदा जलकर राख हो गए थे। लोगों में रोष है कि कितनी जान जाने के बाद बिजली विभाग चेतेगा।