
संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। ये तीनों युवक अच्छे दोस्त थे और घर से किसी पार्टी में जाने की बात कह निकले थे। दुर्भाग्यवश रामजानकी मार्ग पर मलौली गांव के पास इनकी बाइक सड़क किनारे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान अमन राजभर, सनी राजभर निवासी परसौना, थाना महुली, संतकबीरनगर और चंद्रभान राजभर निवासी डम्मर जोत, थाना वाल्टरगंज, जिला बस्ती के रूप में हुई है। चंद्रभान, सनी का भांजा भी था। सोमवार शाम ये तीनों युवक महुली से डिहवा बाजार में किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। रास्ते में रामजानकी मार्ग पर मलौली गांव के पास इनकी बाइक सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रक में जा भिड़ी। तेज आवाज सुन लोग वहां पहुंचे तो तीनों युवक पहिए में फंसे हुए थे और मौके पर ही मौत भी हो गई थी।
सूचना पर धनघटा थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा भी थाना पुलिस के साथ पहुंचे और तीनों को जिला अस्पताल भिजवाए जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।हादसे की खबर मिलते ही तीनों युवाओं के घर में कोहराम मच गया। रह रह कर उठती चीत्कारों से माहौल गमगीन है।
Published on:
07 May 2025 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allसंत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
