9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा…खड़े ट्रक में घुसी बाइक, पहिए में फंसे तीन दोस्तों के शवों को देख सिहर गए लोग

संतकबीर नगर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक ही बाइक पर सवार तीन युवक किसी पार्टी में जा रहे थे। राम जानकी मार्ग पर इनकी बाइक खड़े ट्रक में घुस गई जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए और वहीं दम तोड़ दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। ये तीनों युवक अच्छे दोस्त थे और घर से किसी पार्टी में जाने की बात कह निकले थे। दुर्भाग्यवश रामजानकी मार्ग पर मलौली गांव के पास इनकी बाइक सड़क किनारे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Moradabad News: चलती स्कूटी बनी आग का गोला, रोड पर मची अफरा-तफरी, चालक ने कूद कर जान बचाई

पार्टी में जा रहे तीन युवकों की बाइक खड़े ट्रक से भिड़ी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान अमन राजभर, सनी राजभर निवासी परसौना, थाना महुली, संतकबीरनगर और चंद्रभान राजभर निवासी डम्मर जोत, थाना वाल्टरगंज, जिला बस्ती के रूप में हुई है। चंद्रभान, सनी का भांजा भी था। सोमवार शाम ये तीनों युवक महुली से डिहवा बाजार में किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। रास्ते में रामजानकी मार्ग पर मलौली गांव के पास इनकी बाइक सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रक में जा भिड़ी। तेज आवाज सुन लोग वहां पहुंचे तो तीनों युवक पहिए में फंसे हुए थे और मौके पर ही मौत भी हो गई थी।

तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, परिजनों के चीत्कार से दहल रहा है गांव

सूचना पर धनघटा थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा भी थाना पुलिस के साथ पहुंचे और तीनों को जिला अस्पताल भिजवाए जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।हादसे की खबर मिलते ही तीनों युवाओं के घर में कोहराम मच गया। रह रह कर उठती चीत्कारों से माहौल गमगीन है।