8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP पुलिस की हर ओर हो रही है सराहना…मात्र 14 मिनट में पहुंच कर बचा ली जान

संतकबीरनगर जिले में पुलिस की तत्परता से एक युवती की जान बच गई। युवती ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसका फेसबुक ने संज्ञान लेकर पुलिस को अलर्ट किया। क्षेत्र में पुलिस की हर ओर सराहना हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

संतकबीरनगर जिले की पुलिस अपनी तत्परता से एक युवती की जान बचा ली। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के बाद मात्र चौदह मिनट में पुलिस ने उसे समय रहते बचा लिया। पुलिस की तत्परता ने युवती की जान बचाई, जिसके बाद क्षेत्र में पुलिस की सराहना हो रही है और उनकी तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: महिलाओं की चीख उसे देती थी सुकून…सीरियल हमलावर गिरफ्तार, पांच महिलाओं पर कर चुका है हमला

इंस्टाग्राम पर युवती ने डाली सुसाइड करने की पोस्ट

संतकबीर नगर धनघटा थाना क्षेत्र की एक 23 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट डाली। सोशल मीडिया पर मेटा कंपनी से मिली सूचना के बाद पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने वीडियो और लोकेशन ट्रैक कर पुलिस को अलर्ट किया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, म0का गुंजन पाण्डेय और म0का0 दामिनी सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिर्फ 14 मिनट में ही युवती के घर पहुंचकर उसकी जान बचाई।

मेटा कंपनी से सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, युवती की जान बचाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती की काउंसलिंग की। काउंसलिंग में युवती ने बताया कि प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया था और इंस्टाग्राम पर फांसी लगाने का पोस्ट डाला था। पुलिस ने उसे समझाया और उसके परिजनों के हवाले किया। साथ ही युवती से लिखित और मौखिक रूप से वादा लिया गया कि वह भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं करेगी।पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता के कारण युवती की जान बचाई जा सकी।


बड़ी खबरें

View All

संत कबीर नगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग