21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदा माता मंदिर की सुरक्षा में लगे 12 सौ जवान, लाखों भक्तों की भीड़ पर ड्रोन कैमरों की नजर

नवरात्र में मैहर में मां शारदा के दर्शन को उमड़ने वाली भीड़ पर ड्रोन कैमरे की नजर है। मंदिर और आसपास के इलाके में करीब 12 सौ पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया हे। मॉनिटरिंग के लिए दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी रखे गए हैं। पूरे नौ दिनों तक ड्रोन कैमरा समूचे त्रिकूट पर्वत पर घूम.घूमकर श्रद्धालुओं पर नजर रखेगा।

2 min read
Google source verification

सतना

image

deepak deewan

Mar 22, 2023

shardamandir22march.png

सतना. बुधवार को नवरात्र कें पहले ही दिन मैहर के मां शारदा देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई, इस बार नवरात्रि में यहां करीब 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। नवरात्र में मां शारदा माता मंदिर के पट सुबह 3 बजे से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। नवरात्र में आनेवाले लाखों भक्तों की सुविधा के लिए ये समय बढ़ाया गया है। इधर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है, भक्तों की भीड़ पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।

सतना जिले के मैहर के मां शारदा देवी मंदिर को देश के 52 शक्तिपीठों में शामिल किया गया है, यही वजह है कि यहां नवरात्र में लाखों लोग आते हैं। इस बार नवरात्र में यहां करीब 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। नवरात्र में आनेवाले लाखों लोगों को देखते हुए त्रिकूट पर्वत पर स्थित देवी शारदा का मंदिर की सुरक्षा की भी जबर्दस्त व्यवस्था की गई है।

मैहर में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से नजर
नवरात्र में मैहर में मां शारदा के दर्शन को उमड़ने वाली भीड़ पर ड्रोन कैमरे की नजर है। मंदिर और आसपास के इलाके में करीब 12 सौ पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया हे। मॉनिटरिंग के लिए दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी रखे गए हैं। पूरे नौ दिनों तक ड्रोन कैमरा समूचे त्रिकूट पर्वत पर घूम.घूमकर श्रद्धालुओं पर नजर रखेगा।

इसी कंट्रोल रूम से मंदिर परिसर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। मंदिर परिसर की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए सागर, जबलपुर जोन के एक दर्जन जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त एसएफ की 6 कंपनियों सहित स्वान व बम निरोधक दस्ता भी 24 घंटे तैनात रहेगा। व्यवस्था ऐसी है कि मां शारदा के गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के बाहर मेला स्थल तक पुलिस की नजर होगी। रेलवे स्टेशन और परिसर में आरपीएफ.जीआरपी का 100 का अतिरिक्त बल मौजूद रहेगा।

इनके कंधों पर सुरक्षा का जिम्मा
2 एएसपी, 13 डीएसपी
100 टीआइ.एसआइ
1150 पुलिसकर्मी
6 एसएफ कंपनी
200 कैमरे लोकेशन