31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रिज्म सीमेंट के बायलर में जला दिया 1 करोड़ रुपए का 12 क्विंटल गांजा, 4 जिलों की पुलिस ने कराया विनष्टीकरण

गांजा विनष्टीकरण की कार्रवाई कमेटी अध्यक्ष आईजी रीवा जोन चंचल शेखर के निर्देश पर की गई है।

2 min read
Google source verification
12 quintal hemp burned in prism cement factory in satna

12 quintal hemp burned in prism cement factory in satna

सतना/ मध्यप्रदेश पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में गांजे का विनष्टीकरण किया है। बताया गया कि रीवा जोन के चार जिलों से जब्त किया गया करीब 1 करोड़ रुपए कीमत का 12 क्विंटल गांजा प्रिज्म जानसन सीमेंट मनकहरी के बायलर में जला दिया गया। गांजा विनष्टीकरण की कार्रवाई कमेटी अध्यक्ष आईजी रीवा जोन चंचल शेखर के निर्देश पर की गई है।

ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि पुलिस ने कब्र खुदवा कर निकलवाया युवक का शव, कपड़ों के आधार पर हुई युवक की पहचान

इस दौरान डीआईजी रीवा जोन अविनाश शर्मा, एसपी रीवा आबिद खान, एसपी सतना रियाज इकबाल, टीआई रामपुर बाघेलान मनोज सोनी, टीआई मैहर देवेन्द्र सिंह चौहान और मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सीधी शहर के इनामी गुंडे को सतना पुलिस ने भोपाल से दबोचा, बलात्कार करने के बाद दो वर्ष से दे रहा था चकमा

ये है मामला
दरअसल पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से मादक पदार्थ गांजे को ऊंची चिमनियों में जलाने का प्रावधान है, ताकि वायु प्रदूषण से बचा जा सके। इसलिए पुलिस के राजपत्रिक अधिकारियों की मौजूदगी में विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई। गुरुवार की सुबह प्रिज्म जानसन सीमेंट मनकहरी रामपुर बाघेलान में लगभग 12 क्विंटल 66 किलो 86 ग्राम गांजे का विनष्टीकरण किया गया।

ये भी पढ़ें: आईटीआई की फर्जी मार्कशीट से हथियाई टेक्नीशियन की नौकरी, कंपनी ने जांच कराई तो मिली जाली, अब पहुंचा जेल

1 सितंबर को जला था 6 करोड़ का गांजा
इसके पहले एक सितंबर को रीवा जोन के चार जिलों में जब्त किया गया करीब छह करोड़ रुपए कीमत का गगांजा सीमेंट फैक्ट्री के बायलर में जला दिया गया। पुलिस के अनुसार, मादक पदार्थ के विनष्टीकरण की इस कार्रवाई में जिला रीवा के 9, जिला सतना के 18, जिला सीधी के 8 एवं जिला सिंगरौली के 6 प्रकरणों में जब्त 66 क्विंटल 14.229 किलो ग्राम गांजा का विनष्टीकरण प्रिज्म सीमेन्ट फैक्ट्री मनकहरी में किया गया।

ये भी पढ़ें: एटीएम मशीन तोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी धराया, निशाने में था सेंट्रल बैंक

ये भी पढ़ें: मैजिक से टकराने के बाद शरारती तत्वों ने ट्रैक्टर-ट्राली में लगाई आग, एक किमी. सड़क पर दौड़ी बर्निंग ट्राली

ये भी पढ़ें: भाजपा नेत्री की कार में पुलिसकर्मी से भरी जीप ने मारी टक्कर, नशे में टल्ली होने का आरोप