raid conducted by police: सतना पुलिस ने इविनिंग स्टार होटल में छापा मारकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से ₹5.16 लाख नगद और 14 मोबाइल जब्त किए गए। कार्रवाई आईजी रीवा, एसपी सतना और एडिशनल एसपी के निर्देशन में की गई। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।