22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP बोर्ड से दूरी बनाकर CBSC से ले रहे थे मान्यता, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 18 स्कूलों की मान्यता रद्द की

नवीनीकरण के लिए न आवेदन दिया न फीस

2 min read
Google source verification
18 Private schools registration Cancel in satna DEO

18 Private schools registration Cancel in satna DEO

सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिले की 18 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है। ऐसा कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि स्कूलों ने मान्यता फीस नहीं भरी है। हालांकि इसके पीछे एक दूसरा बड़ा कारण भी है। एमपी बोर्ड से स्कूल दूरी बना रहे हैं और सीबीएसइ बोर्ड की मान्यता ले रहे हैं। लिहाजा, यह स्थिति निर्मित हुई है। मान्यता फीस न भरने वाले ज्यादातर स्कूलों की यही कहानी है। हालांकि इसका असर सीधे तौर पर स्कूलों के विद्यार्थियों पर नहीं पडऩे वाला है।

उदाहरण के रूप में शहर के पुराने स्कूलों में एक सीएमए है। जो सीबीएसई से मान्यता ले चुका है और मप्र बोर्ड की मान्यता को आगे नहीं बढ़ाए है। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग इस तथ्य को जानता है, लेकिन सच्चाई को खुलकर स्वीकार नहीं कर रहा। उसकी नजर में स्कूलों का पलायन नहीं है, बल्कि फीस नहीं भरने के कारण की गई कार्रवाई है।

प्रबंधन की ओर से कोई प्रयास नहीं
शिक्षा विभाग का कहना है, कार्रवाई की गई है। लेकिन, स्कूलों के प्रबंधन की स्थिति है कि उनके माथे पर न शिकन है न ही वे मान्यता लेने का प्रयास कर रहे हैं। कारण, वे पहले ही सीबीएसई में कन्वर्ट हो चुके हैं।

संबद्धता चालू है पर मान्यता समाप्त
तीन स्कूल जिले में ऐसे हैं जिनकी सम्बद्धता चालू है लेकिन मान्यता समाप्त हो चुकी है। इसमें हाइस्कूल के रूप में अभिमन्यू हाइस्कूल सतना व इंदिरा गांधी हाइस्कूल खामरसेद सतना शामिल है। हायर सेकंडरी स्कूल के रूप में ज्ञान विहार विद्यापीठ हायर सेकंडरी स्कूल मैहर शामिल है।

इनकी मान्यता व संबद्धता दोनों खत्म
जिले के 15 स्कूल ऐसे हैं जिनकी मान्यता व सम्बद्धता दोनों खत्म हो चुकी हैं। इसमें एएच हाइस्कूल जवाहर नगर, अवंतिका शिक्षा निकेतन हाइस्कूल हनुमान नगर, चक्रधर हाइस्कूल कृपालपुर, दुर्गा शिक्षा सदन हाइस्कूल हनुमान नगर, आदिवासी गायत्री हाइस्कूल मनकहरी बड़ा इटवा, नॉन गवर्नमेंट लाल गंगा प्रताप सिंह हाइस्कूल बाबूपुर, अमर ज्ञान मंदिर हाइस्कूल नागौद व अरविंद पब्लिक स्कूल परिहार निवास कृष्ण नगर शामिल है।

सद्गुरु पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल शामिल

हायर सेकंडरी में सीएमए हायर सेकंडरी स्कूल सतना, शिशु मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल रेलवे कॉलोनी, आदिवासी शिक्षा परिसर गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल भमरा, हैप्पी नर्सरी हायर सेकंडरी स्कूल, शांति निकेतन गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल, मां सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल, सिंहपुर सतना, सद्गुरु पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट सतना शामिल हैं।

जिले की डेढ़ दर्जन स्कूलों की मान्यता समाप्त की गई है। लेकिन मान्यता उन्हीं विद्यालयों की समाप्त हुई है, जिन्होंने निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया या फिर मान्यता फीस नहीं भरी है।
बीएस देशलहरा, जिला शिक्षा अधिकारी