
20 crores penalty on Jaypee Cement Rewa, Action on late filing of GST
रीवा। जीएसटी में विलंब से रिटर्न भरने पर जेपी सीमेंट नौबस्ता पर 20 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई गई है। राशि समय पर जमा नहीं करने पर राज्य कर विभाग ने कंपनी के बैंक खाते भी सीज कर दिए हैं।बताया गया कि जेपी सीमेंट लगातार रिटर्न विलंब से प्रस्तुत करता आ रहा है। स्थिति यह है कि छह महीनें में सिर्फ दो माह का रिटर्न भर रहा है। कंपनी के रवैये पर सख्ती दिखाते हुए विभाग ने 20 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई है। यह पेनाल्टी अभी तक के रिटर्न पर है। मालूम हो, जीएसटी में प्रतिमाह रिटर्न प्रस्तुत अनिवार्य है।
इसी तरह जिले की 12 अन्य फर्मों पर भी समय से जीएसटी रिटर्न प्रस्तुत नहीं करने पर पेनाल्टी लगाने के साथ बैंक खाते सीज कर दिए गए है। बताया गया कि सरकार ने जीएसटी रिटर्न समय पर नहीं भरने पर संस्था के बैंक खाते अनिवार्य रूप से सीज करने के निर्देश दिए है।
अब मोबाइल में आएगा संदेश
जीएसटी साफ्टवेयर अपडेट किया गया है। अब रिटर्न भरने की तिथि समाप्त होनेे पर दूसरे दिन प्रोपाइटर को मोबाइल में संदेश आएगा। इसके बाद पांच दिन रिटर्न प्रस्तुत करने का समय दिया जाएगा और फिर व्यापारियों के खाते सीज कर दिए जाएंगे।
अब इ-वे-बिल नहीं हो रहे बंद
पहले जीएसटी में रिटर्न नहीं भरने पर इ-वे बिल बंदकर दिए गए थे, लेकिन पिछले एक माह से व्यापारियों को इसमें कुछ समय के लिए रियायत दी गई है। अब बिल बंद नहीं किए जा रहे हैं।
जेपी सीमेंट पर 20 करोड़ पेनाल्टी लगाई गई है। जीएसटी में रिटर्न विलंब से देने पर यह कार्रवाई की गई है। पेनाल्टी नहीं जमा करने पर खाते सीज किए गए हैं।
संगीता गुप्ता, सहायक आयुक्त, राज्य कर
Published on:
30 Dec 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
