script3 महीने का राशन एक साथ मिलेगा, विभाग ने लिया फैसला | 3 months ration will be available together | Patrika News
सतना

3 महीने का राशन एक साथ मिलेगा, विभाग ने लिया फैसला

MP News: उपभोक्ताओं के लिए भी यह सुविधा रहेगी कि वे चाहेंगे तो उन्हें जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ दे दिया जाएगा। 21 मई के बाद इस खाद्यान्न का वितरण हो सकेगा।

सतनाMay 15, 2025 / 05:36 pm

Astha Awasthi

Minister Govind Rajput's big statement on ration to 5.32 crore people of MP

Minister Govind Rajput’s big statement on ration -image social media

MP News: आने वाले बारिश के मौसम और संभावित बाढ़ के मद्देनजर तीन महीने के राशन का उठाव व वितरण एक साथ किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने यह व्यवस्था इसलिए की है कि वर्षा ऋतु में प्राकृतिक आपदाओं के कारण गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन की कमी का सामना न करना पड़े। अभी एक साथ तीन महीने का राशन उपलब्ध होने से राशन दुकानों तक राशन पहुंचाने में समस्या नहीं रहेगी।
बरसात के मौसम में सिर्फ उपभोक्ताओं को वितरण का काम ही शेष रहेगा, जो मुश्किल नहीं होगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं के लिए भी यह सुविधा रहेगी कि वे चाहेंगे तो उन्हें जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ दे दिया जाएगा। 21 मई के बाद इस खाद्यान्न का वितरण हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’

एक सप्ताह में पूरा करें परिवहन

उधर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में नान के प्रबंध संचालक अनुराग वर्मा ने सतना-मैहर में गेहूं का परिवहन नहीं हो पाने को लेकर अधिकारियों की खिंचाई की और उन्हें एक सप्ताह में शत-प्रतिशत परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मई महीने का खाद्यान्न वितरण हर हालत में 20 मई तक पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। वीसी में डीएसओ सम्यक जैन, वेयरहाऊसिंग प्रबंधक आर के शुक्ला, जेएसओ भागवत द्विवेदी, ब्रजेश पाण्डेय, विवेक सिंह, मैहर डीएम नान बी एम गुप्ता व विजय सिंह मौजूद थे।

Hindi News / Satna / 3 महीने का राशन एक साथ मिलेगा, विभाग ने लिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो