22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : चढ़ी में चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे पुलिसकर्मी, एसपी ने किया सस्पेंड

चुनाव ड्यूटी पर आए तीन पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में किया हंगामा, वीडियो सामने आते ही एसपी ने की कार्रवाई।

less than 1 minute read
Google source verification
satna.jpg

मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सतना में पुलिसकर्मी ही चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में चूर होकर हंगामा करते हुए नजर आए। चुनाव ड्यूटी के दौरान चढ़ी में पुलिसकर्मियों के हंगामे का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तुरंत एसपी ने एक्शन लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

चढ़ी में चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे पुलिसकर्मी
मामला सतना के भरहुत नगर इलाके का है जहां नशे में धुत तीन पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें तीनों पुलिसकर्मी नशे में इस कदर चूर थे कि वे बीच रोड पर हंगामा करते रहे। वीडियो में पुलिसकर्मी वीडियो बना रहे कुछ मीडियाकर्मियों से गाली-गलौज भी कर रहे थे। घटना की जानकारी होने पर दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो नशे में धुत पुलिसकर्मियों का सारा नशा उतर गया और वे वहां से चले गए।

देखें वीडियो-

एसपी ने किया सस्पेंड
नशे में धुत पुलिसकर्मियों के हंगामा करने की जानकारी जैसे ही एसपी आशुतोष गुप्ता को लगी तो उन्होंने तुरंत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बताया गया है कि शराब पीकर हंगामा कर रहे तीनों पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी करने के लिए जबलपुर से सतना आए हुए थे। सवाल ये भी उठ रहा है कि जब इलेक्शन के चलते 17 नवंबर की शाम तक ड्राय डे है तो फिर इन पुलिसकर्मियों को शराब कहां से मिली।

देखें वीडियो-