
सतना. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले सतना में एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। तीनों महिलाएं गांव की अन्य महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का सामान बाजार से खरीदकर ऑटो से घर लौट रही थीं इसी दौरान तेज रफ्तार जीप ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत होने के साथ ही एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
रक्षाबंधन का सामान खरीदकर लौट रही थीं
नेशनल हाईवे पर अमरपाटन के खरमसेड़ा मोड़ के पास मंगलवार दोपहर 3 बजे एक तेज रफ्तार जीप ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से ऑटो चालक समेत तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल सतना रेफर किया है।
गांव में पसरा मातम
हादसे में जिन तीन महिलाओं की मौत हुई है उनकी पहचान कलावती पटेल, ममता पटेल, भोल्ली कोल निवासी खरमसेड़ा गांव के तौर पर हुई है। परिवार के लोगों ने बताया कि तीनों महिलाएं गांव की अन्य महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का सामान खरीदने के लिए बाजार गई थीं। त्यौहार के एक दिन पहले तीन महिलाओं की मौत से गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह जीप की तेज रफ्तार और मोड़ बना। ऑटो जब गांव तरफ मुड़ने लगा तो जीप चालक वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया और ऑटो को टक्कर मार दी।
देखें वीडियो- तेंदुए पर हाथ फेरते हुए घूमते रहे लोग, rare video
Published on:
29 Aug 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
