
सतना. कभी बड़े-बुजुर्गों को होने वाली दिल की बीमारी अब युवाओं में तेजी से फैल रही है। बदल रही जीवनशैली व आधुनिकता की अंधी दौड़ में जिंदगी का सफर कब थम जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। युवा वर्ग के लिए हार्ट अटैक साइलेंट किलर साबित हो रहा है। बीते दो साल में सतना जिले में 25 से 40 साल के युवाओं में दिल की बीमारी तेजी से बढ़ी है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में हर चौथा मरीज युवा है। जिला अस्पताल के अनुसार यहां हर माह औसतन 1300 मरीज हार्ट का इलाज कराने आते हैं। इनमें 300 से अधिक 25 से 45 के बीच होते हैं।
यकीन करना मुश्किल
युवीओं की अटैक से अचानक हो रही मौतों से लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा कि अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर अलर्ट रहने वाले युवाओं को भी हार्ट अटैक आ सकता है। आमतौर पर लोगों में यह धारणा है कि नियमित वर्कआउट करने और डाइट पर कंट्रोल रखने से दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है। यह काफी हद तक सही भी है लेकिन मौजूदा दौर में हुई घटनाओं नें लोगों को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है। धीरे-धीरे अब लोग हार्ट अटैक के लक्षण और बचने के उपायों को लेकर जागरूक हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IMD Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा बड़ा असर, 48 घंटे में फिर बिगड़ेगा मौसम
https://www.patrika.com/gwalior-news/imd-weather-forecast-western-disturbance-cyclone-effect-in-mp-next-48-hours-10-11-december-heavy-rain-cold-wave-8628691/
बीते कुछ दिनों में इन युवाओं की गई जान
1. मनोज अग्रवाल उम्र 32 साल- शहर के रहने वाले मनोज 27 नवंबर को कार की डिग्गी में बीज रखकर गांव जाने की तैयारी में थे। तभी अचानक हार्ट अटैक आया और वहीं जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
2. मनोज खेमचंदानी उम्र 38 साल- सिंधी कैंप के खेमचंदानी 1 दिसंबर की दोपहर अपनी दुकान में बैठे थे, तभी अचानक सीने में तेज दर्द उठा। उन्होंने परिजनों को फोन लगाया। परिजर दुकान पहुंचे और 10 मिनट के अंदर चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन मनोज की सांसें टूट चुकी थीं।
3. पप्पू ताम्रकार उम्र 42 साल- उचेहरा के पप्पू ढाबा संचालन करते थे। 3 दिसंबर को अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वह रोज की तरह अपने ढाबे में बैठे थे। तभी अचानक सीने में दर्द उठा। जब तक वह कुछ भी समझ पाते, उससे पहले ही कुर्सी पर बैठे-बैठे उनकी सांस थम गई।
यह भी पढ़ें- Video : क्रूरता का दिल दहला देने वाला मंजर, कमजोर दिल वाले न देखें
https://www.patrika.com/guna-news/heartbreaking-scene-of-animal-cruelty-puppy-beaten-to-death-8628627/
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके श्रीवास्तव बताते हैं, जब आप बहुत तनाव में होते हैं तो शरीर में कोर्टिसोल नाम का स्ट्रेस हार्मोन रिलीज होता है। यह हार्मोन दिल में जाने वाले खून के प्रवाह को कम करता है। इससे दिल को जरूरी ऑक्सीजन और पोषकतत्व नहीं मिल पाते हैं। इस की वजह से धमनियों में ब्लाक जमा होने लगता है जो अपने आप में हार्ट अटैक का एक कारण है। सोशल मीडिया भी अपने तमाम फायदों के बावजूद कई लोगों के लिए तनाव का मुख्य जरिया बन गया है। सोशल मीडिया पर लोगों की फैन फॉलोइंग या उनकी देश-विदेश की ट्रिप्स और महंगी लाइफस्टाइल से जुड़ी फोटोज देखकर लोग अंदर ही अंदर जलन महसूस करने लगते हैं। उनका ध्यान अपनी लाइफ से हटकर दूसरों की लाइफ में क्या हो रहा है इस पर शिफ्ट हो जाता है। उन्हें इस बात से चिढ होने लगती है कि वे अपनी लाइफ वैसे एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं जैसे सोशल मीडिया पर उनके दोस्त कर रहे हैं। ये सब चीजें कहीं न कहीं आपका स्ट्रेस लेवल बढ़ाती हैं।
यह भी पढ़ें- VIDEO : भोपाल-इटारसी नए ट्रैक पर 95 किमी. की स्पीड से चली ट्रेन
https://www.patrika.com/bhopal-news/bhopal-itarsi-new-triple-rail-line-success-train-trail-run-8628556/
Published on:
09 Dec 2023 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
