16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीड़ी कारोबारी के साढ़े 6 लाख रुपए जब्त

रेलवे स्टेशन से एसएसटी ने पकड़ा, रुपयों के संबंध में पूछताछ कर रही जीआरपी

less than 1 minute read
Google source verification
6.6 lakh of bidi businessman seized

6.6 lakh of bidi businessman seized

सतना. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय एसएसटी ने सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन से एक बीड़ी कारोबारी को पकड़ा है। इसके पास से साढ़े छह लाख रुपए की जब्ती की गई है। कार्रवाही के दौरान जब बीड़ी कारोबारी रुपयों के बारे में संतुष्ट जबाव नहीं दे सका तो कार्रवाही तेज कर दी गई। इस मामले में एसएसटी-9ए प्रभारी मजिस्ट्रेट आरके गुप्ता ने बताया, रेलवे स्टेशन में जांच कार्रवाही चल रही थी। तभी सुबह करीब सात बजे एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आने पर उसे रोकने का प्रयास किया तो वह बचने की कोशिश करने लगा।

ऐसे में जीआरपी एएसआइ सुरेश उपाध्याय, गोविन्द त्रिपाठी प्रधान आरक्षक संजय मांझी की टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की। जिसमें पता चला कि वह व्यक्ति वार्ड 14 बिरसिंहपुर थाना सभापुर जिला सतना निवासी मो. नसीम पुत्र समसुद्दीन है। उसने खुद को बीड़ी कारोबारी बताया। जब उसके बैग की तलासी ली गई तो बैग में एक सफेद कपड़े में लिपटे 6 लाख 55 हजार रुपए नकद बरामद हुए।

रुपयों के बारे में नसीम से पूछा गया तो वह संतुष्ट जबाव नहीं दे सका। ऐसे में जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई। मजिस्ट्रेट गुप्ता का कहना है कि रकम को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त किया जा रहा है। अगर नसीम रुपयों के संबंध में स्पष्ट ब्योरा प्रस्तुत करता है तो आगे की कार्रवाही की जाएगी।