16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांजा की खेप लेकर लेकर घूम रहे थे बच्चे

नागौद में एफएसटी ने पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
The children were walking around with the Ganja consignment

The children were walking around with the Ganja consignment

सतना. नागौद थाना क्षेत्र से रविवार को एफएसटी ने नाबालिगों के कब्जे से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। बड़ी मात्रा में गांजा मिलने के बाद आरोपियों से पूछताछ की गई है। पुलिस के अनुसार, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी रियाज इकबाल के निर्देश पर पुलिस शराब व गांजा का अवैध कारोबार करने वालों को तलाश रही थी। इस बीच एफएसटी-10 के प्रभारी हरिवंश प्रसाद मिश्रा मंडी निरीक्षक नागौद व एएसआइ उमाशंकर पाण्डेय सहयोगी स्टॉफ के साथ संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो नाबालिगों से पूछताछ करते हुए तलासी ली गई तो इनके पास डेढ़ किलो गांजा मिला। जिसे जब्त करते हुए दोनों के विरूद्ध प्रकरण कायम कर लिया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों बच्चों से पूछताछ में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। इनके बारे में पता लगाया जा रहा है। ताकि चुनाव के दौरान गांजा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगा सके। इसके साथ ही बच्चों को इस अपराध से बचाने के लिए पुलिस तेजी से सक्रिय हुई है।