
Satna - angry man climbs up on the Tower
सतना. पत्नी से नाराज एक व्यक्ति घर से निकला और सीधे गांव के बाहर पहुंच गया। उसके बाद वो हाइटेंशन टॉवर पर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि मैं मर जाऊंगा। गांव वालों ने देखा, तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को समझाते हुए नीचे उतारा। मौके पर युवक की पत्नी भी पहुंच गई, उसके बाद पुलिस ने दोनो को समझाइश देते हुए घर भेजा।
ये मामला रामनगर के गौहानी का है। गंगा प्रजापति नामक व्यक्ति की शनिवार दोपहर अपनी पत्नी से विवाद हो गया। इस दौरान उसने पत्नी को धमकी दे दी कि मैं आत्महत्या कर लूंगा। जिसके बाद पत्नी ने कह दिया कि जो करना है करो? मुझे कोई मतलब नहीं है। जिससे चलते नाराज गंगा घर से निकल गया। इस दौरान रास्ते में उसे कुछ लोगों ने टोका भी, लेकिन वो किसी की नहीं सुना और सीधे गांव के बाहर चला गया। जहां खेतों के बीच से हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी। दोपहर करीब ढ़ाई बजे गंगा हाइटेंशन लाइन के टॉवर के ऊपर चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। तभी एक ग्रामीण ने देख लिया। उसने अन्य को सूचना दे दी और देखते ही देखते मौके पर मजमा लग गया। तभी किसी ने डॉयल 100 को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसने समझाया, करीब आधा घंटे बाद गंगा नीचे उतरा।
पत्नी को मौके पर बुलाना पड़ा
जब पुलिस पहुंची, तो गंगा अपने घरेलू विवाद की बात करता रहा। उसका कहना था कि पत्नी को कोई मतलब नहीं है। मुझे मरना है। जिसके बाद पुलिस वालों ने उसकी पत्नी को मौके पर बुलाया। जिसने माफी मांगी और उतरने को कहा, तो गंगा माना और टॉवर से नीचे आया।
पुलिस रही दहशत में
गंगा टॉवर के ऊपर की ओर बार-बार जाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस को डर था कि वो करंट की चपेट में न आ जाए। या गलती से हाथ छूट गया, तो वो सीधे नीचे आ गिरेगा। इसके चलते पुलिस के सामने चुनौती थी कि उसे सुरक्षित नीचे उतरा जाए। नीचे उतरने तक पुलिस की धड़कन बढ़ी रही ।
Published on:
07 Apr 2019 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
