
White Tiger
सतना. जिले के मुकुंदपुर स्थित White Tiger Safari में सात वर्षीय White Tiger की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि सफारी के डायरेक्टर संजय राय खेड़े ने की है। अब उसकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की तैयारी है। पोस्टमार्टम जबलपुर के विशेषज्ञ करेंगे।
टाइगर सफारी के डायरेक्टर खेड़े ने बताया कि गोपी की मौत गत बुधवार की शाम 5 बजे ही हो गई थी। बता दें कि नवंबर 2013 में ह्वाइट टाइगर 'गोपी' भिलाई अभ्यारण से टाइगर सफारी मुकुंदपुर लाया गया था। गोपी सफेद बाघ नर था। बताया जाता है कि मुकुंदपुर टाइगर सफारी आने वाले दर्शकों के लिए गोपी सहजता से उपलब्ध हो जाता था। बाड़ी में उछल-कूद करने के साथ ही दौड़ना और अपने शहंशाही अंदाज से दर्शकों को लुभाना उसे बखूबी आता था। वह अक्सर पिजड़े के बाहर आकर पर्यटकों के सामने बैठ भी जाता था। उसका यह अंदाज पर्यटकों को काफी लुभाता था।
"गोपी की मौत हो गई है पीएम के लिए जबलपुर से मेडिकल टीम बुलाई गई है, पीएम के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।"- संजय रायखेड़े डायरेक्टर टाइगर सफारी मुकुंदपुर
Published on:
24 Dec 2020 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
