24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को रेलवे स्टेशन पर यात्री के बैग में मिले 8 लाख रुपए, कहां पहुंचाई जा रही थी ये रकम ?

-जीआरपी को यात्री के पास मिले 8.20 लाख रुपए-रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई-इनकम टैक्स जबलपुर को भेजा मामला

2 min read
Google source verification

सतना

image

Astha Awasthi

Nov 23, 2023

1_1.jpg

8 lakh rupees

सतना। रेलवे स्टेशन से मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात आगरा निवासी एक यात्री के पास से राजकीय रेल पुलिस ने रुपए से भरा बैग पकड़ा है। बैग से 8 लाख 20 हजार रुपए नकद मिले। रकम कहां से आई और कहां पहुंचाई जानी थी, इसके बारे में यात्री ने चुप्पी साध ली है। कैश का हिसाब और इस संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर जीआरपी ने रकम जब्त कर ली है। हवाला के जरिए ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने की आशंका पर जीआरपी ने आयकर विभाग जबलपुर को मामला सौंपा है।

जीआरपी प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि रात 3 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को देख एक यात्री बैग लेकर झपटते हुए दूसरी तरफ जाने लगा। संदेह पर दो पुलिसकर्मी उसके पीछे लगे तो यात्री ने दौड़ लगा दी। जल्द ही उसे पकड़कर चौकी लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम चंचल पारवनी 37 पिता अशोक कुमार बताया।

वह आगरा के शाहगंज थाना अंतर्गत केदार नगर का रहने वाला है। बैग की तलाशी लेने पर 500 की 1603 नोट, 200 की 46 नोट व 100 की 93 नोट निकली। नोट गिनने पर 8 लाख 20 हजार रकम निकली। रकम जब्त होने के बाद यात्री ने खुद को जूता कारोबार से जुड़ा बताया। प्लेटफॉर्म दो पर वह वाराणसी जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। कैश कलेक्शन करने सतना आया था। प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।

स्टेशन पर पकड़ी जा चुकी 68 लाख नकदी

सतना से ट्रेन के जरिए बिना हिसाब-किताब का काफी पैसा बाहर से आता-जाता है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद करीब डेढ़ माह में रेलवे स्टेशन पर 68 लाख रुपए पकड़े जा चुके हैं। इनमें से आरपीएफ ने तीन यात्रियों से करीब 60 लाख रुपए जब्त किए थे। सभी मामले आयकर विभाग को सौंपे गए थे।