
satna mandi
सतना. रबी विपणन वर्ष 2018-19 में गेहूं उपार्जन के लिए 82 गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मंजूरी दी गई है। गुरुवार को जिलास्तरीय उपार्जन समिति की बैठक में यह निर्णय लेते हुए कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को प्रस्ताव भी भेज दिया है। खरीदी की एजेंसी जिला विपणन संघ मर्यादित सतना को बनाया गया है। खरीदी केंद्रों में समिति से जुड़े पंजीकृत किसानों के गेहूं की उपज खरीदी जाएगी। गेहूं उपार्जन के लिए अब तक जिले में ३८३०८ किसानों का पंजीयन किया गया है। इनमें से 5 हजार 534 नए तथा 32 हजार 874 पूर्व में पंजीकृत किसान शामिल हैं।
भावांतर के लिए पंजीयन 12 तक
संचालक कृषि मोहनलाल ने बताया, रबी फ सलों में चना, मसूर, सरसों और प्याज के लिए भावांतर योजना लागू रहेगी। इसके लिए पंजीयन का कार्य 12 फ रवरी से 12 मार्च 2018 तक किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
यहां स्थापित होंगे केंद्र
रामपुर बाघेलान विकासखंड में जमुना, उप मंडी क्षेत्र रामपुर बाघेलान, मनकहरी, चूंद तिहाई, ओबरी असरार, मलगांव बरदाडीह, गुडूहरू और अबेर, मैहर विकासखंड में लटागांव, जरियारी, पकरिया, तिघरा, बठिया, बराखुर्द, धुनवारा, बेरमा, मंडी मैहर व नादन, अमरपाटन में पोंडीकला, ताला, ओबरा, भीषमपुर, मौहारी कटरा, मगराज, झिन्ना, अमरपाटन, लामीकरही, मंडी अमरपाटन, रामनगर में रामनगर, मड़वार, सगौनी, गोरसरा, मर्यादपुर, पैपखरा, बडवार, गंजास, हिनौती, रामनगर मंडी, सोहावल में कोठी, झाली, धौरहरा, रैगांव, शेरगंज, मंडी सतना, डिलौरा सतना, मझगवां विकासखंड में मझगंवा मंडी, बरौधा, बिरसिंहपुर, बैरहना, प्रतापपुर, पाथरकछार, शुकवाह, जैतवारा, नागौद में बारापत्थर, बसुधा, चंदकुईया, शिवराजपुर, कोटा , डाम्हा, दुरेहा, सिंहपुर, उसरा, अमकुई, भाजीखेरा, हरदुआ, धौरहरा, मंडी नागौद, उचेहरा विकासखण्ड में उचेहरा, कुलगढ़ी, लगरगंवा, तुषगंवा, करहीकला, भटनवारा, मंडी उचेहरा।
छह केंद्र बदले
बीते वर्ष गेहूं खरीदी कार्य में अनियमितता के कारण छह खरीदी केंद्रों को बंद कर किसानों को दूसरी समितियों से जोड़ा किया गया है। सेवा सहकारी समिति चोरहटा को ओबरी से, सेवा सहकारी समिति नादन को शारदा विपणन सहकारी समिति मैहर, वर्ती केन्द्र को उपार्जन केन्द्र रामानुजम समिति रामपुर, सेवा सहकारी समिति मेहुती को उपार्जन केंद्र जैतवारा, बाबूपुर समिति के उपार्जन केंद्र को अमरपाटन से हटाकर सहकारी समिति उचेहरा तथा किटहा के उपार्जन केंद्र को गैवीनाथ विपणन समिति केंद्र जैतवारा से संलग्न किया गया है।
Published on:
16 Feb 2018 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
