1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिग्री कॉलेज में होंगे 900 करोड़ के निर्माण कार्य, 15 दिन के अंदर स्थापित की जाएगी गांधी प्रतिमा

जनभागीदारी समिति: बैठक में लिए गए अहम निर्णय, सुरक्षा-व्यवस्था व साफ-सफाई पर जोर

3 min read
Google source verification
डिग्री कॉलेज में होंगे 900  करोड़ के निर्माण कार्य, 15  दिन के अंदर स्थापित की जाएगी गांधी प्रतिमा

डिग्री कॉलेज में होंगे 900 करोड़ के निर्माण कार्य, 15 दिन के अंदर स्थापित की जाएगी गांधी प्रतिमा

सतना. शासकीय स्वशासी महाविद्यालय में मंगलवार को हुई जनभागीदारी समिति की बैठक में ९०० करोड़ के निर्माण कार्य कराने के निर्णय लिए गए। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सभागार में बैठक के बाद प्रस्तावित निर्माण कार्यों का मौका मुआयना किया। कहा कि विद्यार्थियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। कॉलेज प्रबंधन से करीब तीन घंटे हुई चर्चा के दौरान साफ-सफाई, छात्र सुविधाओं व पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया। बताया कि खनिज मद से ५० लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसका सदुपयोग कर कॉलेज में नवनिर्माण कराए जा सकते हंै।

इस पर कॉलेज प्रशासन ने मेन गेट से प्रशासनिक भवन तक व साइंस कैम्पस में टीनशेड बनवाने का सुझाव दिया है। पार्कों का सौंदर्यीकरण व बेकार पड़े शौचालयों की मरम्मत कराने की मांग की गई है। तर्क दिया गया कि बारिश के दौरान विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी होती है जबकि बैठक व्यवस्था में हो रही परेशानी पर चर्चा नहीं हुई। यह जरूर बताया गया कि विश्व बैंक प्रोजेक्ट की मदद से कॉलेज में ८६४ करोड़ के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। बैठक में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीरजा खरे, सिद्धार्थ देव सिंह, संतोष द्विवेदी, प्रमोद तिवारी, संजीव अग्रवाल, डॉ. आरबी त्रिपाठी, डॉ सुशील शर्मा, डॉ. वीरेश पांडेय, डॉ, रमेश श्रीवास्तव, डॉ. पीके जैन, डॉ केएल मौर्य, डॉ अर्चना निगम, डॉ रश्मि सिंह, डॉ शिवेश प्रताप सिंह, डॉ प्रदीप मिश्रा, डॉ. जेपी गुप्ता मौजूद रहे।

मौका-मुआयना कर देखा नक्शा
वल्र्ड बैंक प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि रूसा के तहत प्रस्तावित ८६४ करोड़ के निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन को सौंपी गई है। इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। टेंडर प्रक्रिया प्रचलन में है। डॉ. राय के मुताबिक, महाविद्यालय में लॉ व एमबीए की कक्षाएं शुरू करने की योजना है। इसके लिए काफी पहले प्रस्ताव भेजा गया था। इसी प्रस्ताव को ध्यान रखते हुए इससे ३८ कमरों का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। विधायक ने अन्य सदस्यों के साथ इसके लिए चिह्नित जमीन का मौका मुआयना कर नक्शा भी देखा।

30 जनवरी तक गांधी स्तंभ
शासन के निर्देशानुसार, डिग्री कॉलेज में गांधी स्तंभ बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्राचार्य ने बताया कि प्रशासनिक भवन के सामने स्थित पार्क में इसका निर्माण प्रस्तावित है। विधायक ने कहा कि ३० जनवरी तक यह कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने पार्क के सौंंदर्यीकरण की भी बात कही।

सुरक्षा पर जोर, मार्च में होगी निविदा
जनभागीदारी समिति गठन के बाद हुई पहली बैठक में कॉलेज के सौंदर्यीकरण व छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए कई निर्णय लिए गए हैं। बीते दिनों एक के बाद एक हुए विवादों पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। कहा, सुरक्षाकर्मी बढ़ाओ या एजेंसी बदलो, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होनी चाहिए। इस पर प्राचार्य ने मार्च के बाद सुरक्षा एजेंसी के लिए निविदा जारी करने का भरोसा दिलाया है। कॉलेज परिसर में ही कैंटीन, छात्र-छात्राओं के लिए सुव्यवस्थित शौचालय व सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने पर जोर दिया गया।


मांगी रिपोर्ट, बाहर होंगे लापरवाह कर्मचारी
कॉलेज परिसर में उगी झाडिय़ों, बंद पड़े शौचालय व अव्यवस्थित पार्किंग पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि कितने कर्मचारी हैं। इस पर बताया गया कि जनभागीदारी समिति की ओर से कुछ माली व सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं, लेकिन काम नहीं करते। इस पर विधायक ने कहा कि अगले एक महीने की रिपोर्ट उपलब्ध कराइए। काम न करने वाले कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा।

लिए गए यह निर्णय
कॉलेज परिसर में एक लाख लीटर की टंकी का निर्माण
जलसंरक्षण के लिए संपबेल व वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण
सोलर पैनल चालू कराते हुए बिजली बचत की जाए
कॉलेज के सभी विंगों को जोडऩे वाली रिंगरोड का निर्माण
नई बस्ती की ओर गेट का निर्माण कर सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।
सोशोलॉजी डिपॉर्टमेंट में
बालिका शौचालय बालक शौचालय से दूर होगा।
साइंस विंग के कैम्पस में टीनशेड व पेवर ब्लॉक का निर्माण।
हॉस्टल संबंधी विवाद समाप्त का छात्रों को आवंटित किया जाएगा।
निराला भवन में छात्राओं के लिए सर्वसुविधायुक्त शौचालय का निर्माण
शहीद पद्मधर सिंह की
प्रतिमा स्थापित कर नामाकरण किया जाएगा।