1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव वालों की मदद से पकड़ी शराब से भरी जीप

पैकारी के लिए जा रही थी शराब, उचेहरा थाना पुलिस की कार्रवाही

less than 1 minute read
Google source verification
A jeep filled with the help of villagers

A jeep filled with the help of villagers

सतना. उचेहरा थाना इलाके में पैकारी के लिए जा रही शराब को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ा है। शराब एक जीप में भरी थी इसलिए पुलिस ने वाहन भी जबत करते हुए इसके ले जाने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब ९ बजे सूचना मिली कि सफेद रंग की एक जीप में कुछ लोग शराब की पेटियां अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस रवाना हुई तो गांव वालों की मदद से ग्राम दिवार में शराब से भरी गाड़ी को पकड़ा गया। इसमें देशी विदेशी शराब के साथ हिबयर की पेटियां भरी थी। पुलिस का कहना है कि वाहन एमपी 19 सीबी 9220 में भरी 10 पेटी शराब जब्त करते हुए आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण कायम किया गया है। परिवहन विभाग की साइट से जानकारी मिली है कि यह वाहन साईं लोटस सिटी पन्ना रोड सतना के हाउस नंबर 7 में रहने वाले बसंत कुमार पुत्र गोपाल प्रसाद के नाम पर रजिस्टर्ड है। सूत्रों का कहना है कि भाटिया ग्रुप के गुर्गे शराब की खेप लेकर जा रहे थे। जब ग्रामीणों ने घेरा तो आरोपी वाहन छोड़ भाग निकले।