27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसा: पन्ना पहाड़ी जल प्रपात में गिरा प्रौढ़, देर शाम तक नहीं चला पता

पालतू मवेशी को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा-जनपद रामपुर नैकिन के भितरी गांव की घटना-मौके पर पहुंचा पुलिस व प्रशासनिक अमला-बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम

2 min read
Google source verification
Accident: An adult fell in Panna Pahadi waterfall, did not know till l

Accident: An adult fell in Panna Pahadi waterfall, did not know till l

सीधी। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत भितरी के घुघरी नदी में बने पन्ना पहाड़ी जल प्रपात में एक प्रौढ़ गिर कर डूब गया। दोपहर हुई घटना के बाद देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम प्रौढ़ की तलाश करती रही, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। घना अंधेरा होने के बाद तलाश बंद कर दी गई, अब बुधवार की सुबह से पुन: तलाश शुरू की जाएगी।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भितरी निवासी पंचम साकेत पिता गोधन 55 वर्ष मंगलवार की दोपहर अपने मवेशी पन्ना पहाड़ी जल प्रपात के पास चला रहा था, इसी दरमियान दोपहर करीब 1 बजे भैंस का बच्चा जल प्रपात में गिर गया, जिसे बचाने के लिए पंचम भी प्रपात में छलांग लगा दी, भैंस का बच्चा तो सुरक्षित पानी से बाहर निकल आया, लेकिन पंचम गहरे पानी में डूब गया। अन्य चरवाहों द्वारा हल्ला गुहार किया गया तो गांव के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए और उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। स्थानीय समाजसेवी एड.अंबुज पांडेय द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई, सूचना मिलते ही एसडीएम एसपी मिश्रा, तहसीलदार रामपुर नैकिन आंचल अग्रहरी, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन विवेक द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और स्थिति का जायजा लेने के बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। सीके तिवारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा पंचम साकेत की तलाश शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चला, घना अंधेरा होने के बाद तलाश बंद कर दी गई।
------------
जल प्रपात में नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम-
पन्ना पहाड़ी जल प्रपात की प्राकृतिक सुंदरता बीते कुछ महीनों से जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। जल प्रपात तक सडक़ का निर्माण होने के बाद अब यहां पर्यटक भी पहुंचने लगे हैं, इसके साथ ही प्रपात से लगी बस्ती है, जहां बच्चे, महिलाओं के साथ ही पुरूष वर्ग मवेशी आदि चराने प्रपात के पास जाते हैं, लेकिन जल प्रपात के पास किसी भी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी पन्ना जल प्रपात के पास सुरक्षा संबंधी इंतजाम कराये जाने की बात की जा चुकी है, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई, जिसका नतीजा यह हादसा रहा। समाजसेवी एड.अंबुज पांडेय ने चर्चा के दौरान कहा की पन्ना पहाड़ी जल प्रपात में सुरक्षा संबंधी इंतजाम किया जाना अति आवश्यक है, वरना यहां हादसों पर अंकुश लगा पाना मुश्किल होगा।
000000000000000000000000