6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

लोगों को रौंदते घर में जा घुसी बेकाबू कार, दो की मौत, कई घायल हुए

नेशनल हाइवे 30 पर मौहारी कटरा के पास हादसा: दर्शन कर कार से बिहार जा रहे थे सात युवक

2 min read
Google source verification

सतना

image

deepak deewan

Jan 04, 2023

car_4jan.png

नेशनल हाइवे 30 पर मौहारी कटरा के पास हादसा

सतना. नेशनल हाइवे 30 बेला- मैहर सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे बने घर में घुसकर पलट गई। हादसे में घर के बाहर बैठी महिला व कार सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कार सवार 6 अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। कार सवार मैहर से दर्शन करने के उपरांत वापस बिहार जा रहे थे। अमरपाटन पुलिस प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा:
अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती ने बताया कि कार क्रमांक बीआर 27टी 2630 में सात युवक बिहार के नेवादा जिले से दर्शन करने मैहर आए थे। दर्शन करने के उपरांत सभी कार से वापस घर के लिए रवाना हुए। दोपहर साढ़े 3 बजे के करीब कार सवार मौहार-कटरा के पास पहुंचे। उसी दौरान स्कूटी सवार विपरीत रूट पर आ गया। उसको बचाने के प्रयास में कार चला रहा युवक नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू कार हाइवे से उतरकर घर में जाकर पलट गई। हादसे में घर के बाहर बैठी महिला सुनीता देवी पटेल पति देवेन्द्र पटेल की कार के चपेट में आने से मौत हो गई। उसे पुलिस की मदद से अमरपाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में मृतका के घर के बाहर का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

रास्ते में टूटी सौरभ की सांस
कार पलटने से सौरभ कुमार पिता अर्जुन कुमार निवासी नेवादा बिहार की मौत हो गई। सौरभ को जब एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा था तब उसकी सांस चल रही थी। अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। सौरभ कार के बीच की सीट में बैठा हुआ था। उसके शरीर में चोट के बाहरी निशान नहीं पाए गए हैं। दुर्घटना में कार सवार 6 अन्य युवक भी घायल हो गए, सभी का इलाज अमरपाटन अस्पताल में हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।