स्पा संचालक शशांक मौके पर नहीं था। पुलिस ने यहां से थाईलैंड मूल की चार युवतियां, मैनेजर संगरूर (पंजाब) निवासी संदीप सिंह, कर्मचारी मंगलसिंह व गुरमीत को गिरफ्तार किया। मुरलीपुरा के श्रीराम जांगिड़ को भी आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर गिरफ्तार किया। वहीं, क्रिस्टल स्पा सेंटर से थाईलैंड मूल की छह युवतियां, वीरेंद्र वैद्य, समीर खत्री, अक्षत जैन को पकड़ा।