सतना। आचार संहिता लागू हो चुकी है लेकिन सतना शहर में अभी पुलिस का इकबाल बुलंद नहीं हो पाया है। आबकारी महकमा भी अभी शराबियों पर मेहरबान नजर आ रहा है। नतीजा यह है कि सतना की शराब दुकानों के ठीक सामने ही खुलेआम शराबी जाम टकराते नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि इनकी शराबखोरी से कई बार आम आदमी इन स्थानों पर खड़ा होने में दिक्कत महसूस करता है तो महिलाओं का यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति तो रेलवे स्टेशन से लगी सरकारी बिल्डिंग मार्तण्ड काम्पलेक्स की है। स्टेशन रोड के ठीक सामने स्थित यह बिल्डिंग इन दिनों शराबियों का आहात बनी हुई है। हद तो यह है कि इसके वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं हो पा रहा है।