
... And in 5 minutes, Kamal Nath made MLA Siddhartha the mayor candidate
सतना। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सतना नगर निगम के महापौर प्रत्याशी का फैसला 5 मिनट की बैठक में ले लिया। बंद कमरे में हुई बैठक में कमलनाथ ने अपने सर्वे की रिपोर्ट सभी से साझा की और इसके अनुसार प्रत्याशी तय किये जाने के संकेत दे दिये। हालांकि इसके पहले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कमलनाथ के निवास पर पूरे प्रदेश भर के प्रभारियों की साझा बैठक की गई। इसके बाद नगर निगमवार वार अलग-अलग बैठक की जाकर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय लिया गया। सतना नगर निगम महापौर को लेकर आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी तरुण भानोट, चयन समिति प्रभारी नीतिश पटेल, सह प्रभारी पद्मा शुक्ला, जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद, विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, सिद्धार्थ कुशवाहा, कल्पना वर्मा मौजूद रहे।
बंद कमरे में अलग से हुई बैठक
कमलनाथ के आवास पर आयोजित प्रदेश प्रभारियों की साझा बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करना है। संगठन जितना मजबूत होगा उतने बेहतर परिणाम आएंगे। चूंकि बैठक प्रत्याशी चयन को लेकर है लिहाजा यहां भाषणबाजी का समय नहीं है और न ही भाषण के लिये किसी को बुलाया जाएगा। इसके बाद सभी को अलग-अलग बुलाया जाएगा। इस बैठक के बाद इसके बाद सभी नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी तय करने के लिए अलग-अलग बैठक बुलाई गईं। जिसमें पांच मिनट में सारी बाते तय कर ली गई।
सिद्धार्थ तुम्हारी स्थिति जानता हूं
सतना नगर निगम महापौर संबंधी बैठक में कमलनाथ ने शुरुआत करते हुए कहा कि सिद्धार्थ मैं तुम्हारे घर की कंडीशन जानता हूं। स्थिति जानता हूं। भविष्य भी समझता हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि सतना नगर निगम की जो सर्वे रिपोर्ट है उसके अनुसार पहले नंबर पर सिद्धार्थ कुशवाहा हैं, दूसरे पर अजय सोनी हैं। इसी हिसाब से उन्होंने तैयारी करने के संकेत दिये। इसके बाद उन्होंने पार्षद पदों की टिकट की बातें कहीं। स्पष्ट कहा कि कोई किसी भी गुट का हो अगर जीत रहा है तो उसे टिकट दी जाए। पार्षद के टिकट में ये बिल्कुल न सोंचें की ये हमारे गुट का है वो नहीं है। सिर्फ जीतना लक्ष्य होना चाहिए।
कुण्डली सिद्धार्थ की
नाम: सिद्धार्थ कुशवाहा
शिक्षा: बीए
प्रोफेशन: राजनीति
शौक: क्रिकेट
सिद्धार्थ कुशवाहा का राजनीति में रुझान अपने पिता के कारण किशोरावस्था से ही रहा है और जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए उन्होंने पिता की राजनीति के साथ खुद को जोड़ना शुरू कर दिया था। पिता की राजनीति में इनका सक्रिय सहयोग रहता था। इन्होंने अपना पहला चुनाव जिला पंचायत सदस्य के रूप में लड़ा और 2009 में बतौर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित रहे। काफी सहज और व्यावहारिक प्रवृत्ति के हैं। हालांकि सरकारी मशीनरी के लिए काफी टफ माने जाते हैं। पहले इन्होंने बसपा की राजनीति की और बाद में कांग्रेस में आने के बाद पूरी तरह से कांग्रेस के प्रति समर्पित हैं और सतना की राजनीति के साथ ही विन्ध्य के राजनीतिक समीकरणों में इनकी सक्रियता दिखती है।
इनके लिए प्लस में क्या: पिता की राजनीति के दौरान बसपा की राजनीति में जुड़े होने से उस वर्ग का फायदा मिलता है तो ओबीसी में कुशवाहा वर्ग के सर्वमान्य नेता है। सहज उपलब्ध और मिलनसार नेता है और निचले तबके में लोकप्रिय है। युवा होने से युवा वर्ग का रुझान भी इनकी ओर रहता है।
इनके लिए मानइस में क्या: विन्ध्य के कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल से इनका समन्वय नहीं बनना इनके लिये माइनस हो सकता है। इसी तरह से ब्राह्मण नेता माने जाने वाले राजाराम त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल होने के बाद कुछ नाराजगी उनके समर्थकों की हो सकती है।किसके करीबी: प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं।
टिकट मिलने का आधार: युवा चेहरा, शहर में वोट बैंक पर पकड़ रखने वाला ओबीसी वर्ग के कद्दावर लीडर का अभाव, कुशवाहा वर्ग का प्रभावशाली नेता होने से इनको टिकट देकर पूरे विन्ध्य में संदेश देना।सोशल मीडिया में सक्रियता: लगातार सक्रिय रहते हैं।
राजनीति की शुरुआत कहां से: छात्र जीवन में पिता की राजनीति के साथ सक्रिय रहे। स्वतंत्र रूप में जिला पंचायत में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर 2009 में राजनीति की मूलधारा में शामिल हुए।जातिगत समीकरण: कुशवाहा वर्ग के सर्वमान्य नेता होने के साथ ही निचले तबके में अच्छी पकड़
पुराना रिकॉर्ड (यदि कोई चुनाव लड़ा हो): जिला पंचायत सदस्य का 2009 में चुनाव जीता है। वर्तमान में सतना विधायक हैं।टिकट के बाद पार्टी की स्थिति (भीतरघात): ऐसे लोग जो सतना विधायक और लोक सभा प्रत्याशी के दावेदार हैं वे भविष्य के लिये अपना संकट मान सकते हैं।
पारिवारिक माहौल: राजनीतिक विचारधारा के बीच सामान्य परिवार है। एक भाई शैलेष कुशवाहा, पत्नी प्रीति कुशवाहा, दो बच्चियां संबोधी और विधि। पत्नी भी राजनीति में रुचि रखती हैं और जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं।
Published on:
10 Jun 2022 12:34 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
