
anupama Higher Secondary school bharhut nagar satna marpeet case
सतना। शहर में गुंडों के भीतर कानून का भय बिल्कुल नहीं रहा। यही वजह है कि बुधवार को दो दर्जन से ज्यादा बदमाश भरहुत नगर के एक निजी स्कूल में सुरक्षाकर्मी पर हमला करते हुए दाखिल हो गए। स्कूल परिसर के अंदर बदमाशों ने तोडफ़ोड़ करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्कूल परिसर में मौजूद प्रबंधन और शिक्षकों में दहशत का माहौल बन चुका था। स्कूल से उठा शोर जब मोहल्ले में फैला तो आसपास के लोगों ने बदमाशों को घेरना शुरू किया।
इस दौरान पब्लिक ने पिटाई शुरू की तो खुद को बचाते हुए बदमाश भाग निकले। लेकिन एक नाबालिग समेत आधा दर्जन बदमाश पकड़ में आए। उन्हें पुलिस के हवाले किया गया है। कोलगवां थाना पुलिस ने पांच बदमाशों को अदालत में पेश कर दिया। जबकि नाबालिग को बाल अदालत में पेश किया जाएगा।
ये है मामला
सूत्रों के अनुसार, भरहुत नगर स्थित अनुपमा हायर सेकंडरी स्कूल में सुबह करीब 10 बजे सोहावल में रहने वाले दो दर्जन से ज्यादा बदमाश पहुंचे। स्कूल गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे पीटकर किनारे कर दिया। स्कूल परिसर में पहुंचते ही बदमाशों ने तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इस बीच बदमाशों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी की। यह बता सामने आ रही कि पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने आरोपी वहां पहुंचे थे। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपियों की चार मोटर साइकिल और इनके कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस के अनुसार, स्कूल प्राचार्य सिन्हा की रिपोर्ट पर आरोपी मो. अनीस, जाहिद, मो. सैफ, मो. रहपर, मो. इमरान, एक नाबालिग सभी निवासी सोहावल समेत 20 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506, 452, 427, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पांचों नामजद आरोपी अदालत में पेश करते हुए जेल दाखिल कर दिए गए हैं। जबकि नाबालिग को बाल अदालत में पुलिस पेश करेगी।
मोहल्ले की भीड़ ने घेरा
स्कूल से जब शोर उठा तो आसपास रहने वालों की भीड़ जुटने लगी। स्कूल के अंदर बदमाशों का ताण्डव देख मोहल्ले के लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। इस बीच खुद को बचाते हुए डेढ़ दर्जन बदमाश तो भाग निकले पर आधा दर्जन बदमाश पकड़ में आ गए। इन्हें पब्लिक ने पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया है। घटना के बाद स्कूल प्राचार्य योगेन्द्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट पर कोलगवां थाना पुलिस ने अपराध कायम किया है।
Published on:
22 Nov 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
