24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna: अर्चित बने सतना के पहले आयरन मैन, पूरी की ट्राई थैलान प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में समय सीमा के अंदर पूरे किए टास्क

less than 1 minute read
Google source verification
satna: अर्चित बने जिले के पहले आयरन मैन, पूरी की ट्राई थैलान प्रतियोगिता

Archit became the first Iron Man of Satna

सतना. नागौद तहसील के अमकुई निवासी अर्चित परिहार गोवा में आयोजित दुनिया की सबसे बड़ी ट्राई थैलान प्रतियोगिता इंटरनेशनल आयरन मैन चैंपियनशिप में निर्धारित टास्क समय सीमा के अंदर पूरा करके जिले के पहले आयरनमैन बन गए हैं। इस प्रतियोगिता में 33 देशों के 1600 से ज्यादा एथलीटों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए 2 किलोमीटर समुद्र में तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिलिंग एवं 21 किलोमीटर की दौड़ को अर्चित ने 7 घंटे 1 मिनट में खत्म किया।

अर्चित ने तैराकी 4 महीना पहले ही सीखना चालू किया था और उन्हें ओपन वाटर स्विमिंग का अनुभव नहीं था। अनुभव के लिए उन्होंने भोपाल के बड़े तालाब में 10 से 12 दिन तक तैराकी का अभ्यास किया। बहुत मेहनत के बाद अर्चित के लिए समुद्र में तैराकी करने का पहला अवसर था। आयरन मैन होने के साथ ही अर्चित आईटी और टेलीकॉम कंसल्टेंट भी है। वर्तमान में वे स्मार्ट सिटी और अन्य प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। इसके साथ अर्चित साइकिलिस्ट एवं स्पोर्ट्स प्रमोटर भी हैं।

स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि अमकुई नागौद के निवासी अर्चित को निडरता, जुझारूपन एवं कभी भी हार ना मानने का जज्बा उनके पूर्वजों भेलसाय युद्ध वर्ष 1857 में शहीद लाल छात्रधारी सिंह प्रपितामह एवं बाबा स्वर्गीय मोती मन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से मिला है।

इनके पिता अनिल सिंह परिहार सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक है। जिन्हें दो बार प्रेसीडेंट अवार्ड मिल चुका है। मां सुधा सिंह भी शिक्षक पद से सेवानिवृत्त है एवं छोटी बहन मध्यप्रदेश मेरिट होल्डर रह चुकी है। उनकी यह उपलब्धि नई पीढ़ी के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।