28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन राशियों वालों की किस्मत चूमेगी कदम, नवमी को बन रहा है राजयोग, खुलेंगे उन्नति के द्वार

मनुष्य के जीवन में होने वाले हर एक बदलाव का कारण उसके ग्रहों की चाल में होने वाले बदलाव के कारण होता है।

3 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Oct 06, 2019

ashtami navami havan muhurat 2019 dasara shubh muhurat aaj ka rashifal

ashtami navami havan muhurat 2019 dasara shubh muhurat aaj ka rashifal

सतना/ इंसानी जीवन में रोज़ाना कुछ ना कुछ बदलाव होना स्वभाविक है। हम देखते हैं, कि हमारा आज कल से अलग है। इन बदलावों का असर सीधा मनुष्य के जीवन पर, उसकी मानसिकता पर पड़ता है। शास्त्रों के अनुसार, मनुष्य के जीवन में होने वाले हर एक बदलाव का कारण उसके ग्रहों की चाल में होने वाले बदलाव के कारण होता है।

ये भी पढ़ें: जिस घर में ये तीन चीजें हों, उस घर में कभी नहीं हो सकता दरिद्रता का वास

ग्रहों की चाल में होने वाले ये बदलाव मनुष्य के जीवन पर कभी अच्छा तो कभी बुरा असर डालती है। कभी कभी इंसान के जीवन पर पड़ने वाले इन गृहों के बुरे प्रभाव के कारण उसके जीवन में बुरा असर पड़ता है। लेकिन आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताएंगे जिनके लिए आने वाला समय बहुत ही भाग्य शाली साबित होने वाला है।

ये भी पढ़ें: मैहर में उमड़ी भक्तों की आस्था, एक झलक पाने के लिए टूट पड़े लाखों भक्त

नवरात्रि का समय चल रहा है। यह दिन खासतौर पर दुर्गा माता के माने जाते हैं। कहते हैं, इन दिनों में दुर्गा माता को जिसने प्रसन्न कर लिया उसके जीवन से कष्ट सदेव के लिए दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र पर आधारित 12 राशियों में से ऐसी कुछ राशियां हैं, जिनसे दुर्गा माता काफी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। माता दुर्गा की कृपा की वजह से इन राशि के लोगों को आने वाले समय में किसी भी तरह की दुखों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो आइये जानते हैं उन भाग्य शाली लोगों के बारे में जिनपर माता दुर्गा अपनी अपार कृपा दृष्टि बरसाने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: अदृश्य रूप में आता है कोई, करता है मां की आरती, पर दिखाई नहीं देता कभी!

आज का राशिफल
मेष (Aries): आज के दिन शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। नई योजनाओं को लेकर सहयोगियों से विचार-विमर्श होगा। धन खर्च की संभावना है। आज नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी को फल, फूल और नैवेद्य अर्पित करें।

वृषभ (Taurus): साझेदारी में लाभ व सफलता मिलने की संभावना है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेना आपके हित में नहीं होगा। माता के मंदिर में नारियल और प्रसाद वितरित करें।

मिथुन (Gemini): कुंवारे लोगों के रिश्ते जल्द हो सकते हैं। नए कार्यों के लिए सफलता जरुर मिलेगी। धन की अस्थिरता बनी रहेगी। छोटी कन्याओं को स्टेशनरी का समान भेंट करें।

कर्क (Cancer): अपने खानपान का ख्याल रखें। रिश्तेदारों के कारण मानसिक परेशानी। सलाह लेकर ही कोई कार्य करें। माता के मंदिर में नारियल और फूल अर्पित करें।

सिंह (Leo): आर्थिक चिंता बनी रहेगी। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मिलेंगे। मन में बेचैनी व घबराहट बनी रहेगी। छोटी कन्याओं को श्रृंगार का समान भेंट करें।

कन्या (Virgo): आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आप बाहर जा सकते हैं। आपके कार्यों में विलंब होने से मन में असंतोष तथा निराशा जगाएगी। माता के मंदिर में पानी वाला नारियल भेंट करें।

तुला (Libra): कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होंगे। छोटी सी बात को लेकर मानसिक तनाव बन सकता है। व्यर्थ की बातों को इग्नोर करें। माता को लाल चुनरी और नारियल अर्पित करें।

वृश्चिक (Scorpio): लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। मांगलिक उत्सव में जाने का योग बनेगा। खान-पान में सावधानी रखें।

धनु (Sagittarius): कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। प्रॉपर्टी खरीदने अथवा बेचने के लिए अभी समय अनुकूल है। लाभ प्राप्ति होगी। माता के मंदिर में हलवा और नारियल का भोग लगाएं।

मकर (Capricorn): रुके हुए काम के पूरा होने का समय नजदीक है। प्रॉपर्टी संबंधी लाभ मिल सकता है। भविष्य को लेकर आज के दिन चिंता बनी रहेगी। माता के मंदिर में नारियल अर्पित करें।

कुंभ (Aquarius): धन की प्राप्ति होगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए आप बाहर जा सकते हैं। भाई बंधुओं से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। छोटी कन्याओं को उपहार देकर प्रसन्न करें।

मीन (Pisces): प्रॉपर्टी संबंधी लाभ मिल सकता है। किसी पर अधिक विश्वास न करें। आज के दिन थोड़े प्रयास से अपने प्रियजन के साथ संबंधों में मधुरता लाई जा सकती है। छोटी कन्याओं को उपहार देकर प्रसन्न करें।