30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP पुलिस और डकैतों का हुआ आमना सामना, UP पुलिस ने की घेराबंदी, पुलिस को देख हवाई फायर कर भागे

बढ़ता जा रहा दस्यु बबुली गिरोह पर दबाव

less than 1 minute read
Google source verification
Babuli Kol Terror in Chitrakoot Madhya pradesh Villages

Babuli Kol Terror in Chitrakoot Madhya pradesh Villages

सतना। मप्र और उप्र की सीमा के अमरावती जंगल में शनिवार की दोपहर डकैतों का सामना पुलिस से हो गया। अपना बचाव करते हुए डकैतों ने गोली दागी तो इधर से मप्र पुलिस ने भी ललकारते हुए गोली चलाना शुरू कर दिया। दूसरी ओर से उप्र पुलिस की टीमों ने डकैतों को घेरा। लेकिन घने जंगल और कम रोशनी का फायदा लेकर डकैत गिरोह अपना बचाव कर ले गया।

ये है मामला
एसपी संतोष सिंह गौर ने बताया कि शाम करीब चार बजे पुलिस का डकैतों से सामना हुआ है। दस्यु दल एसआइ ओम प्रकाश चोंगड़े की टीम से करीब 300 मीटर की दूरी पर था। पुलिस की आहट पाकर दस्यु दल ने गोली चलाई तो पुलिस ने घेरना शुरू किया। धारकुण्डी की ओर से भी एक टीम घेरा बनाए रही। उप्र पुलिस की टीमें भी अपने इलाके से सक्रिय रहीं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब दस्यु दल पर दबाव बनता जा रहा है।

दो टीमें लगातार डकैतों की सर्चिंग में जुटी
उप्र पुलिस का कहना है कि एसपी मनोज कुमार झा के निर्देशन में दो टीमें लगातार डकैतों की सर्चिंग में जुटी हैं। बहिलपुरवा थाना प्रभारी निरीक्षक साजिद अली खां व एंटी डकैती अभियान प्रभारी मो. अकरम की एक टीम है। दूसरी में मानिकपुर थाना प्रभारी केशव प्रसाद दुबे, मारकुण्डी थाना प्रभारी रामेन्द्र तिवारी की है। इन दोनों टीम को खुद एसपी चित्रकूट लीड कर रहे हैं। बता दें कि अपहरणकांड के बाद पुलिस ने मुहिम तेज कर दी है।