
टारगेट के दबाव में कर्मचारी ने किया सुसाइड, फाइनेंस कंपनी के सामने शव रखकर प्रदर्शन, देखें सुसाइड से पहले का वीडियो
सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक कर्मचारी ने टारगेट के दवाब में आकर सुसाइड कर लिया है, इससे पहले उसने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने सुसाइड का कारण बजाज फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और अधिकारियों पर टारगेट को लेकर बनाया जा रहा दबाव बताया है, इस मामले में आक्रोशित लोगों द्वारा फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सतना शहर में स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी शिवेंद्र सिंह बघेल ने सुसाइड कर लिया है, ये युवक मध्यप्रदेश के कटनी जिले बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव लुरमी का निवासी था, जो सतना में स्थित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में काम करता था। युवक ने सुसाइड से पहले अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने मैनेजर और कंपनी के अन्य अफसरों को सुसाइड का जिम्मेदार बताते हुआ कहा कि वे टारगेट पूरा करने का बहुत अधिक दबाव बना रहे थे। उसका कहना था कि कंपनी के अफसरों द्वारा लगातार कई महीनों से दबाव बनाया जा रहा था, इस कारण प्रताडि़त होकर उसने यह कदम उठाया है।
शनिवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने युवक का शव बजाज फाइनेंस कंपनी के सतना ऑफिस के बाहर रखकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया, युवक ने रात में गढिय़ा टोला स्थित अपने कमरे के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी, जिसके शव का पीएम करने के बाद ग्रामीण शव को लेकर बजाज फाइनेंस कंपनी के ऑफिस पहुंच गए, जहां ऑफिस के सामने ही शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ, पुलिस की माने तो मृतक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया है जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Mar 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
