scriptBajrang Dal leader be drug dealer caught 21 kilo ganja consignment | बजरंग दल नेता निकला नशे का सौदागर : गांजे की खेप के साथ धराया, UP में माल खपाने की थी तैयारी | Patrika News

बजरंग दल नेता निकला नशे का सौदागर : गांजे की खेप के साथ धराया, UP में माल खपाने की थी तैयारी

locationसतनाPublished: May 29, 2023 06:27:27 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

दोस्त के साथ गांजा तस्करी करते धराया बजरंगदल नेता। 21 किलो गांजा छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे आरोपी।

News
बजरंग दल नेता निकला नशे का सौदागर : गांजे की खेप के साथ धराया, UP में माल खपाने की थी तैयारी

मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कारर्वाई करते हुए सतना जिले के उचेहरा रेलवे स्टेशन से दो तस्करों को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, ये कार्रवाई सतना आरपीएफ और जबलपुर रेल्वे क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की है। खास बात ये है कि, पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक बजरंग दल का नेता बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.