18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से पहले हटाओ नालों से अतिक्रमण, खाली कराओ फुटपाथ

चुनाव बाद शहर भ्रमण पर निकले निगमायुक्त, बसस्टैंड परिसर की देखी स्थिति

2 min read
Google source verification
बारिश से पहले हटाओ नालों से अतिक्रमण, खाली कराओ फुटपाथ

बारिश से पहले हटाओ नालों से अतिक्रमण, खाली कराओ फुटपाथ

सतना. लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही निगम प्रशासन ने अपना ध्यान मानसून पूर्व की तैयारियों पर केंद्रित कर दिया है। बुधवार की शाम निगमायुक्त संदीप जी राजप्पा ने तकनीकी अमले के साथ सड़क पर उतर कर बसस्टैंड परिसर एवं रीवा रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने बसस्टैंड में बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्टैंड परिसर, टाउनहाल, सेमरिया चौक सहित रीवा रोड का पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण एवं जलनिकासी व्यवस्था का जायजा लिया।

निगमायुक्त ने इंजीनियरों को बारिश शुरू होने से पहले नाला-नालियों की सफाई कर जल निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। कहा, जहां पर नाले में अवैध निर्माण है उसे हटाते हुए नालों का चौड़ीकरण एवं मरम्मत कर जल निकासी के उचित प्रबंध करें। उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि जल निकासी में जो भी बाधा आए उसे खत्म करो। मुझे कहीं पर भी जल भराव की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

फुटपाथ पर अतिक्रमण देख हुए नाराज
निगमायुक्त ने सेमरिया चौक से स्टेट बैंक तक रीवा रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान नाले के ऊपर फुटपाथ पर कई अतिक्रमण मिले। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने अतिक्रमण दस्ता प्रभारी को कहा कि जो करना हो करो, जब मैं अगली बार फुटपाथ पर निकलंू तो मुझे रास्ता साफ चाहिए। यदि कहीं पर भी फुटपाथ अवरुद्ध मिला तो छोडूंगा नहीं। उन्होंने एलआइसी वाली गली से अवैध अतिक्रमण हटाकर उसे खाली कराने के निर्देश दिए।
रैनबसेरा में गंदगी देख लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त बसस्टैंड परिसर स्थित रैनबसेरा पहुंचे। रैनबसेरा के प्रवेश द्वारा पर वाहन खड़े देख नाराजगी व्यक्त की और सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न दिखने की बात कही। उन्होंने रैन बसेरा का जायजा लेते हुए कर्मचारियों से आने वाले मुसाफिर और बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कमरों की व्यवस्था देखने के बाद टॉयलेट में घुसकर उसका जायजा। लिया। टॉयलेट में चारों ओर गंदगी देख कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और रैन बसेरा को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।